शिवपुरी। शहर के प्राचीन एवम ऐतिहासिक पर्यटक स्थल भदैया कुंड के निचले हिस्से में एक बार फिर "पर्यटकों को" "लेक व्यू कैफेटेरिया" की सौगात मिल गई हैं, इस बार आपको यहां दाल, टिक्कर नहीं बल्कि चाइनीज के साथ इंडियन डिसेज मिलने वाली हैं। संचालक अभिषेक शर्मा मोनू ने बताया की छतरी स्थित हमारे दूसरे प्रतिष्ठान पर दाल टिक्कर, दाल बाटी, मेन कोर्स, चाइनीज, स्नेक्स आदि मिलने लगे हैं इसलिए भदैया कुंड पर हमने डिफरेंट डिसेज़ ग्राहकों को उपलब्ध करवाने की कोशिश की हैं। जिसमें Snakes chainese coffe tea icecream कोल्डिरिंक्स शामिल हैं।जल्द ही मिल सकती हैं स्पेशल थाली
यहां ग्राहकों को जल्द ही स्पेशल थाली की सौगात मिल सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो ग्राहकों की बल्ले बल्ले हो जायेगी। तो फिर आज ही निकल पड़िए भदैया कुंड की ओर वो भी पूरी फैमली और अड़ोस पड़ोस केसाथ और लीजिए प्राकृतिक झरने के पास लजीज व्यंजनों का शानदार स्वाद।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें