Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: कोर्ट रोड और राजेश्वरी रोड होगी वन वे, एक सप्ताह चलेगी ट्रायल, कई अन्य बड़े निर्णय लिए सड़क सुरक्षा की बैठक में, नगर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की एक और कवायद

शुक्रवार, 5 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। नगर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की एक और कवायद की जा रही हैं। जिसमें कई बड़े और नवीन कदम उठाए जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट भवन शिवपुरी में आयोजित की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में "व्यापक सड़क सुरक्षा नीति पर चर्चा" हुई हैं। आज दिनांक 05/07/24 को कलेक्टर शिवपुरी रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट भवन शिवपुरी में आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएस सगर, पी.डब्लू.डी., पी. एच.ई, जिला परिवहन, एम.पी.ई.बी., एन.एच.ए.आई, यातायात एवं अन्य विभागों के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा समिति के बैठक के दौरान बहुआयामी दृष्टीकोण अपनाया गया। बैठक के दौरान शहर की यातायात की व्यवस्था एवं हाईवे पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में कई अहम बिंदुओं पर निर्णय लिया गया हैं। प्रमुख बिंदुओं में शहर की कोर्ट रोड और राजेश्वरी रोड के सघन ट्रैफिक को सुचारू चलाने के लिए इन दोनों मार्ग को आने और जाने यानी एकाकी मार्ग किए जाने पर निर्णय हुआ। ट्रायल के लिए एक सप्ताह तक परीक्षण होगा। हालाकि जिन लोगों ने इस निर्णय को लिया उन्हें शहर के भौगोलिक स्थिति का कतई ज्ञान नहीं जान पड़ता। क्योंकि इस एकाकी मार्ग के लिए राजेश्वरी रोड का नहीं बल्कि ठंडी सड़क का उपयोग किया जाना चाहिए था। जिसे हाल ही में नपा ने सालों बाद सीसी सड़क बनाकर तैयार करवाया हैं। एक और बात ये की थीम रोड पर दोनों तरफ से हेवी व्हीकल रोके जायेंगे जिससे बड़ोंदी से लेकर गुना नाके तक के दुकानदारों की रोजी रोटी प्रभावित हो सकती हैं। हालाकि ये बात भी सही हैं की बड़ोदी से लेकर गुना नाके तक और हवाई पट्टी के सामने सड़क पर रात हो या दिन हेवी ट्रक, डंपर खड़े होकर ट्रैफिक को प्रभावित करते हैं। खैर आज हुई बैठक के नतीजे देखने के पहले कुछ भी कहने के लिए इंतजार करना ठीक होगा। 
निम्न बिन्दुओं पर निर्णय लिया गया-
शहर यातायात व्यवस्थाः
01. थीम रोड की सम्पूर्ण रैलिंग पर रेडियम लगाये जायेंगे एवं टूटी हई रैलिंग पर पी.डब्लू.डी द्वारा अति शीघ्र मरम्मत कराई जायेगी। सुगम यातायात व्यवस्था शहर मुख्यक्षेत्र अव्यवस्थित कोर्ट रोड मार्ग एवं राजेश्वरी रोड की ट्रायल के तौर पर एक सप्ताह के लिए एकांकी मार्ग बनाया जायेगा। एवं एकांकी मार्ग परिवर्तन करने के पश्चात यदि यातायात सुगमता में बढोत्तरी होती हैं तो उक्त मार्ग को स्थायी रूप से एकांकी मार्ग रखा जायेगा। शहर की थीम रोड, कोर्ट रोड, मिर्ची बाजार, न्यू ब्लॉक एवं पोहरी बस स्टेंड के सामने स्थित अतिक्रमण की स्थायी समस्या से निपटने के लिए दल गठित कर सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिससे शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखा जा सके।
02. बसों का संचालन पोहरी बस स्टेंड से समस्त प्रकार की बसों का संचालन पोहरी चौराहा तरफ न होकर सिंह निवास पुल रोड की तरफ किया जायेगा जहाँ से झांसी- गुना ग्वालियर तरफ जाने के लिए बसें इसी मार्ग का प्रयोग करेंगी एवं बस स्टेंड वापस आने के लिए भी समस्त प्रकार की बसें सिहंनिवास पुल होते हुए आयेंगी जिससे बसों का आवागमन पोहरी चौराहा तरफ प्रतिबंधित रहेगा। 
03. हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एन.एच.ए.आई. के पदाधिकारी से चर्चा कर चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर आवश्यक सुधार कार्य एवं सड़कों पर गढ्‌ढे की मरम्मत कार्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण किया जायेगा। कठमई तिराहा एवं कोलारस वायपास पर हाईट मास्क लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जायेगा।
04. सुगम यातायात व्यवस्था हेतु नगरपालिका शिवपुरी के द्वारा यातायात पुलिस शिवपुरी को क्रेन मशीन शीघ्र उपलब्ध कराई जायेगी।
05. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में एक दल का गठन किया जाकर स्कूली बसों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर "माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी' द्वारा जारी स्कूली बसों के लिए जारी गाईड लाईन का पालन कराया जायेगा।
06. शहर में बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, मोडिफाईड सायलेंसर, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश समिति की बैठक में प्राप्त हुये।
"सुगम सुरक्षित यातायात हेतु यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा जनहित में जारी"
यातायात पुलिस शिवपुरी।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129