शिवपुरी। शहर के बायपास से सटे एक नामचीन होटल की पूल पार्टी के दौरान एक फाइनेंस कर्मी की मौत हो जाने की बातें नगर में सरगर्म हैं! कर्मचारी की मौत किस तरह हुई ये खुलासा नहीं हुआ लेकिन दर्पण कॉलोनी निवासी और शगुन वाटिका के निकट संचालित प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का कोई केके राय नाम का कर्मचारी मौत को गले लगा बैठा। उसकी मौत पूल में न होने की बात होटल स्टाफ ने कही साथ ही ये भी कहा की सभी लोग कुशलता से घरों को निकल गए थे। फिर सवाल ये हैं की क्या कर्मचारी की तबियत बाद में बिगड़ी ? बिगड़ी तो उसने दम कहा तोड़ा ? हालाकि कंपनी के स्टाफ साथी उसकी मौत की बात स्वीकार रहे हैं और दुखी हैं। एक महीने पहले ही उक्त कर्मचारी ने कंपनी ज्वाइन की थी ऐसी भी जानकारी मिल रही हैं लेकिन खुलकर कोई पुष्टि करने को तैयार नहीं इसलिए हम भी चुप ही रहेंगे। ये घटना करीब पांच से छह दिन पुरानी बताई जा रही है। मामले में परदेदारी करवा दिए जाने की बातें सामने आ रही हैं। इस मामले को लेकर मीडिया के साथ पुलिस तक पर आरोप लगाए जा रहे हैं की सभी ने मिलकर मामला दबा दिया लेकिन पुलिस ने भी इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है। बताया जा रहा हैं की इस पार्टी में फाइनेंस कर्मियों को एंटरटेन करने के लिए पार्टी आयोजित की गई थी उसी दौरान ये घटना घटी। हालाकि पूरे मामले की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें