शिवपुरी। जिले का अग्रणी "ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल" "वनों की कटाई और जैवविविधता संरक्षण पर वाद-विवाद प्रतियोगिता" का आयोजन करता है। इसी क्रम में ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल ने हाल ही में वनों की कटाई के महत्वपूर्ण मुद्दे पर केंद्रित एक विचारोत्तेजक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। स्कूल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य वनों की कटाई के पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था, तथा संरक्षण प्रयासों की तत्काल आवश्यकता पर जोर देना था। प्रतिभागियों ने अपनी वाकपटुता का परिचय दिया। निर्णायक मंडल में पर्यावरण विशेषज्ञ श्रीमती प्रीति शर्मा और श्रीमती पूनम सक्सेना शामिल थीं, जिन्होंने प्रतिभागियों का उनके शोध, प्रस्तुति कौशल और सम्मोहक विचारों को स्पष्ट करने की क्षमता के आधार पर मूल्यांकन किया।
कक्षा 6 से प्रतिभागी थे
1. आन्या अग्रवाल 2. जैश्ना 3. अन्हा खान 4. मयंक वर्मा 5. पूर्वी राजपूत 6. आयुषी राजपूत 7. मानवी गोयल 8. काव्यांश गुप्ता
कक्षा 7वीं से प्रतिभागी थे
1. अनन्या रावत
2. ईशान्या भार्गव
3. लक्ष्य शर्मा 4. सनिष्का रजक 5. ओम राय 6. दिशिता मित्तल 7. अरना गोयल.
जिन विजेताओं ने अपने तर्कपूर्ण तर्कों और विषय की व्यापक समझ से निर्णायकों को प्रभावित किया, उन्हें प्रमाण पत्र, पदक प्रदान किए गए और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की गई।
कक्षा 6 से विजेता थे
मानवी गोयल - प्रथम स्थान
अन्या अग्रवाल - द्वितीय स्थान
काव्यांश गुप्ता - तृतीय स्थान
सर्वश्रेष्ठ इंटरजेक्टर - मानविक गुप्ता
कक्षा 7 से विजेता थे
ओम राय और दिशिता- प्रथम स्थान
लक्ष्य- द्वितीय स्थान
अर्ना- तृतीय स्थान
कार्यक्रम का समापन निदेशक श्रीमती नीलम अरोरा और प्रधानाचार्य श्री मनीष गुप्ता के ज्ञानवर्धक शब्दों और स्कूल प्रशासन की ओर से इस तरह के शैक्षिक आयोजन जारी रखने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।
कुल मिलाकर, ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता ने न केवल अकादमिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया, बल्कि पर्यावरण संबंधी ज्वलंत मुद्दों को सुलझाने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें