शिवपुरी। श्रावण मास की शुरुआत के साथ धीरे धीरे अन्य त्योहार का आगमन होना हैं, ऐसे में शहर के ह्रदय स्थल टेकरी, सादर बाजार में महिलाओं को आवागमन में परेशानी न हो, वाहनों की बेतरतीव
पार्किंग या दुकानों के सड़क पर रखे सामान से कोई दिक्कत न हो इसके लिए ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा ने अपनी टीम के साथ गुरुवार से प्रयास शुरू कर दिए
हैं। इस क्रम में आज यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा tekari टेकरी बाजार में पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था की गई। साथ ही इस दौरान व्यापरियों से संवाद कर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु सुझाव पर चर्चा की गई।
व्यवसाईयों ने जो सुझाव दिए उन पर अमल किया जायेगा।
एमएम अस्पताल के पास भी पहुंची टीम
इसके अतिरिक्त M M चौराहे पर आम रोड पर खड़े वाहन के विरुद्ध कार्यवाही कर यातायात अवरुद्ध ना करने की
समझाइश दी गई। ट्रैफिक प्रभारी ने बताया की सभी के सहयोग से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार संभव होगा।
सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो हम हालात बदल सकेंगे उन्होंने व्यवसाईयों से सहयोग की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें