Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: "एक्सिस बैंक के खाते से हुए दो करोड़ के फेर में दो साल से उलझे बीजेपी नेता अनिल बघेल को इनकम टैक्स के नोटिस पर नोटिस," अनिल बोले, फर्जी हस्ताक्षर से खुला खाता, जांच हो, एसपी अमन सिंह ने कहा, हस्ताक्षर की जांच कराएंगे"

मंगलवार, 23 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। भाजपा नेता अनिल बघेल निवासी महल रोड शिवपुरी बीते दो साल से दो करोड़ के फेर में उलझे हैं। अनिल के मुताबिक वे ऐसे लेनदेन के फेर में उलझे हैं जो उन्होंने किया ही नहीं, लेकिन इस दो करोड़ के तथाकथित लेनदेन ने उनकी नींद उड़ा रखी है। उनकी ये नींद इनकम टैक्स विभाग के लगातार मिल रहे नोटिसों ने उड़ाई हुई है जो उन्हें लगातार नोटिस भेजकर पूछताछ कर रहा है की आपके एक्सिस बैंक खाते में वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में दो करोड़ आए और निकाले गए इसकी जानकारी दीजिए, टैक्स भरिए। वे इसका जवाब नहीं दे पा रहे पर पुलिस की परिक्रमा करने को मजबूर हैं। अनिल बघेल के अनुसार हकीकत ये है की उन्होंने शिवपुरी के एक्सिस बैंक में कोई अकाउंट खोला ही नहीं, उनका कहना हैं की खाता खोलने वाले फार्म पर उनके कहीं भी हस्ताक्षर नहीं है ना ही अनिल का मोबाईल नम्वर लिखा है, बल्कि अनिल के फर्जी हस्ताक्षर कर किसी ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है। अंदाज लगाया जा सकता है की दो करोड़ यानी एक बड़ी राशि के लेनदेन और वो भी हाथ नहीं आए हों तो उसको लेकर अनिल तो क्या कोई भी परेशान हो जायेगा। इस मामले को लेकर आज मंगलवार को "दो करोड़ और नोटिस पर नोटिस" से पीड़ित अनिल बघेल ने एसपी अमन सिंह राठौड़ को जनसुनवाई में एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें लिखा है की किसी फर्जी व्यक्ति ने हमारे नाम से फर्जी खाता एक्सिस बैंक में खोला और उसमें 2 करोड़ का लेन देन भी कियाl अब इनकम टैक्स के बीते दो साल से नोटिस हमारे पास आ रहे हैं। अनिल ने कहा की हम एसपी ऑफिस और कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं लेकिन समाधान आज तक नहीं निकला है।
एसपी अमन सिंह ने कहा हस्ताक्षर की करा रहे जांच
अनिल के मानसिक कष्ट में फिलहाल राहत भरी बात एसपी अमन सिंह ने धमाका से कही। उन्होंने कहा की अनिल बघेल ने खाता फर्जी हस्ताक्षर से खोले जाने का शिकायत में उल्लेख किया हैं। हम उसी हस्ताक्षर की जांच करवा रहे हैं। अगर वास्तव में हस्ताक्षर अनिल के नहीं पाए जाते तब हम इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर सकेंगे की खाता फर्जी हस्ताक्षर से खोला गया। लेकिन जब तक हस्ताक्षर की जांच नहीं हो जाती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। 
ये पत्र दिया है एसपी को
प्रति,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला-शिवपुरी (म.प्र.)
पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी
विषय :- प्रार्थी के नाम से अवैध रूप से ऐक्सेज बैंक शाखा शिवपुरी में खाता खोलकर राशि जमा करने व राशि निकालने के लिये इसकी निष्पक्ष जांच की जाकर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने व इस संबंध में प्रार्थी द्वारा पूर्व में संबंधितों को दिये गये आवेदन पत्र पर कार्यवाही न होने के लिये बावत।
महोदय
सेवा में आवेदन पत्र निम्नानुसार प्रस्तुत है
1. यहकि, प्रार्थी अनिल बघेल निवासी वार्ड कमांक 11, महल रोड शिवपुरी का निवासी हूँ।
2. यह कि प्रार्थी को इनकम टेक्स विभाग द्वारा सूचना पत्र प्राप्त हुआ है कि उसके पेन कार्ड नम्वर ABUPA4805A से संबंधित बैंक खाते में वित्तीय वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में ऐक्सेज बैंक शाखा शिवपुरी से बैंक खाता में राशि 91,09,000/- राशि जमा की गई है तथा उक्त राशि के खाते के निकाले जाने के आधार पर इनकम टेक्स विभाग शिवपुरी द्वारा सूचना पत्र प्रेषित किया गया था।
3. यह कि, प्रार्थी उक्त कथित बैंक खाते तथा नोटिस में वर्णित राशि की जानकारी से अनभिज्ञ है। क्योंकि प्रार्थी ने ना तो अपने नाम से उक्त खाता खोला है और ना ही मेरे द्वारा राशि जमा की गई।
4. यह कि, प्रार्थी के नाम से कथित व्यक्तियों द्वारा ऐक्सेज बैंक शाखा शिवपुरी के साथ आपस में दुर्भी संधि कर कूट रचित दस्तावेजों को तैयार करते हुये प्रार्थी के नाम से कथत खाते खोलकर राशि का अन्तरण किया गया है जो गंभीर प्रकृति का अपराध है।
5. यह कि, प्रार्थी के नाम से कूट रचित दस्तावेजों को तैयार कर मेरे फर्जी हस्ताक्षर बनाकर ऐक्सेज बैक शाखा शिवपुरी द्वारा कथत व्यक्तियों के साथ मिलकर अपराध गठित किया गया है ऐसी परिस्थिति में उक्त आर्थिक अनियमिततायें तथा अपराध की प्रकृति की सूक्ष्मता से जांच कर कार्यवाही संबंधित दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सुनिश्चित किया जाना न्याय संगत है।
6. यह कि इस संबंध में प्रार्थी ने पूर्व में श्रीमान नगर निरीक्षक महोदय शिवपुरी व अन्य संबधितों को आवेदन पत्र दिये गये थे लेकिन आज दिनांक तक उक्त प्रकरण की जांच नहीं हुई है और ना ही आरोपी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज हुई है। जिससे प्रार्थी को पुनः इनकम टेक्स कार्यालय द्वारा नोटिस दिया गया है। श्रीमान मैने उक्त बैक शाखा से संपूर्ण डिटेल जानकारी व खाते खोलने के दस्तावेज प्रस्तुत कर रहा हूँ जिसमें खाता धारक का मोबाईल नम्बर 9425494254 दिया है जबकि उक्त मोबाईल नम्वर व खाता खोलने वाले फार्म पर मेरे कहीं भी हस्ताक्षर नहीं है ना ही मेरा मोबाईल नम्वर है मेरे फर्जी हस्ताक्षर बनाये गये है जिसकी जांच फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ से करवाया जाना आवश्यक है व उक्त मोबाईल नम्वर को ट्रेस करवाया जाना आवश्यक है। क्योंकि जो उक्त खाते से राशि निकाली गई है उसको ट्रान्सजेक्शन उक्त मोबाईल नम्वर से ही हुआ है। जिससे वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो जावेगी। पेनकार्ड को प्रमाणित करने के लिये प्रमाणीकरण दर्शाया गया है व संपूर्ण फार्म व पूर्व में दिये गये शिकायती आवेदन पत्र की कॉपियां इस आवेदन पत्र के साथ सलग्न है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस प्रकार प्रार्थी के नाम से ऐक्सेज बैक शाखा शिवपुरी में फर्जी हस्ताक्षर कर खाता निकालने व उक्त खाते में राशि डालने एवं लेनदेन करने की निष्पक्ष अधिकारी से जांच की जाकर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध प्रकरण कायम करवाये जाने की कृपा करें जिससे प्रार्थी की गई कार्यवाही को इनकम टेक्स विभाग शिवपुरी को अवगत करा सकूँ. एवं प्रार्थी की जान माल की रक्षा की जावे तो अति दया होगी।
उचित कार्यवाही व न्याय प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र श्रीमान की सेवामें सादर प्रस्तुत है।
संलग्न-
प्रार्थी द्वारा ऐक्सज बैंक शाखा शिवपुरी में खोले गये खाते के फार्म व अन्य दस्तावेजों व थाने में दिये गये आवेदन पत्र एवं इनकम टैक्स कार्यालय द्वारा दिये गये नोटिस की कॉपी सलग्न है अवलोकन हो।
दिनांक..
प्रार्थी
अनिल बघेल पुत्र स्व.श्री चन्द्रभान सिंह बघेल
निवासी वार्ड क्रमांक 11, महल रोड शिवपुरी जिला शिवपुरी म.प्र. 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129