
#धमाका_बड़ी_खबर: पिकनिक मनाने गया परिवार वाटरफॉल में फसा, कहां, क्लिक लिंक
सीहोर। भोपाल के एक परिवार जनों की सांसे बीच पानी में अटकी रहीं। ये परिवार अमरगढ़ में पिकनिक मनाने गया था लेकिन अचानक जल स्तर बढ़ने से ये एक टापू पर फसकर रह गया। तब परिजनों ने एनडीआरएफ को सूचना दी जिसने समय पर रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया। करीब चार घंटे तक सांसे अटकी रही। सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि पांचों का रेस्क्यू कर लिया गया है। इनमें अशोक माहेश्वरी (61), निशा माहेश्वरी (58), शुभम (32), सुरुचि (30) और यश (28) शामिल हैं। ये सभी भोपाल के लालघाटी स्थित सनसिटी कॉलोनी के रहने वाले हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें