शिवपुरी। शहर में हाजी सन्नू मार्केट के पीछे विधायक देवेंद्र जैन की सड़क पर आज अचानक डामरीकरण होते देखकर लोग चकरा गए। बीते साल ही इस सड़क का डामरीकरण किया गया था और सड़क पूरी तरह अच्छी हैं बावजूद इसके उक्त सड़क पर फिर से डामरीकरण किया जा रहा हैं। ये देखकर नगर में लोग खासे गुस्से में हैं। गालियों से लेकर अनेक मुख्य सड़क खराब हालत में हैं लेकिन उनका निर्माण नहीं किया जा रहा बल्कि अच्छी सड़कों पर दोबारा सड़क डाली जा रही हैं ये अच्छी बात नहीं। हालत ये हैं की शिवपुरी झांसी लिंक रोड उखड़ी पड़ी हैं। वन महकमा काम रुकवाए हुए हैं ऊपर से ठेकेदार उक्त सड़क को चलने लायक बनाने भी तयार
नहीं नतीजे में अनेक ग्रामों के लोग और गुरुवार, शनिवार को दतिया पीतांबरा जाने वाले लाखोंभक्त परेशान हो रहे। टायर पंचर हो रहे, वाहनों में टूट फुट हो रही लेकिन उक्त सड़क के निर्माण के प्रति पीडब्ल्यूडी कतई गंभीर नहीं हैं। लोगों को अब द ग्रेट सिंधिया से उम्मीद
नहीं नतीजे में अनेक ग्रामों के लोग और गुरुवार, शनिवार को दतिया पीतांबरा जाने वाले लाखोंभक्त परेशान हो रहे। टायर पंचर हो रहे, वाहनों में टूट फुट हो रही लेकिन उक्त सड़क के निर्माण के प्रति पीडब्ल्यूडी कतई गंभीर नहीं हैं। लोगों को अब द ग्रेट सिंधिया से उम्मीद
लोगों ने आज जब अच्छी भली सड़क पर फिर से डामरीकरण होते देखा तो गुस्सा फुट पड़ा। बोले, लाखों दिलों के "महाराज", सुन लीजिए शिवपुरी की पुकार, शहर की कई रोड उखड़ी पड़ी, हर दिन सैकड़ों लोग परेशान, दूसरी तरफ विधायक जैन की बेहतरीन सड़क पर दोबारा डाल रहे नई सड़क", शहर की गलियों के बुरे हाल फिर ये धन बरबादी क्यों ?

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें