उन्होंने लिखा हैं की गत मंगलवार को सोशल मीडिया पर श्रीमती शशि शर्मा पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका शिवपुरी ने एक वीडियो डालकर बताया कि मेरे निवास पर कोई ठेकेदार मुझे रिश्वत दे रहा है ।वीडियो तेजी से वायरल हुआ और नगर पालिका प्रशासन में मुझे निलंबित कर दिया इस प्रकार इस संपूर्ण कार्रवाई में वीडियो बनाने वाले और उसे प्रसारित करने वाले लोगों में जिस जिस का जो जो लक्ष्य था वह सब उन्हें प्राप्त हो चुका है अतः उन्हें बधाई । जो लोग मुझे व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं उन्हें यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि मैं हमेशा ही "भ्रष्टाचार की मानसिकता से लड़ते हुए " किसी न किसी रूप में आहत होता रहा हूं ।
नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शशि शर्मा ने बहुत सुंदर विचारों के साथ यह वीडियो डाला है कि वह नगर पालिका से भ्रष्टाचार को समाप्त करना चाहती हैं मैं उनके विचारों का तहे दिल से सम्मान करते हुए निवेदन करना चाहूंगा कि चूंकि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से नगर पालिका में भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया है तो अब नगर पालिका प्रशासन का दायित्व है और मेरा आग्रह भी कि , जांच समिति के समक्ष जब श्रीमती शशि शर्मा एवं अन्य अपना पक्ष रखें तो उसकी प्रामाणिकता के अवलोकन हेतु मीडिया को भी आमंत्रित किया जाए ताकि न केवल शिवपुरी नगर वासियों बल्कि वायरल वीडियो की तरह प्रदेश वासियों को भी "शिवपुरी नगर पालिका के- भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान " की जानकारी मिल सके । जो भी जागरूक नागरिक मेरे इन विचारों से सहमत हैं वह कृपया अपनी सहमति देकर मेरी आवाज को ताकत दें । धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें