शिवपुरी। नगर में जारी दूधियों की हड़ताल शुक्रवार को जारी रही और शनिवार की सुबह भी दूधिए दूध लेकर नहीं आयेंगे। जिससे लोगों को परेशानी होगी। शुक्रवार को नगर की डेयरियों से लोगों को स्टोक का दूध मिल गया लेकिन अब दूध खत्म होने से लोगों को परेशानी होगी। बता दें की दूधिए 50 रुपए प्रति लीटर दूध की मांग कर रहे हैं। जिनको मिठाई विक्रेता तो ये रेट देने तत्पर हैं लेकिन डेयरी वाले नहीं क्योंकि उनको जनता को दूध देना होता है और दूध से निर्मित उत्पाद भी। इधर दूधिए मनमानी पर उतारू हैं साल में चार बार हड़ताल करना उनकी आदत में आ गया हैं।
जिला प्रशासन डेयरी वालों को दे आजादी
जिला प्रशासन नगर की डियरियो को आजादी दे की वे दूध के टैंकर बाहर से मंगवाकर जनता को दूध उपलब्ध करवाए। और दूधियों की दादागिरी रोक। जिससे दूध की हड़ताल बे असर हो। ऐसा पहले हुआ था तो कामयानी मिली थी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें