Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका_शोक_खबर: करैरा के पत्रकार दीपक शर्मा का हृदयाघात से निधन

बुधवार, 3 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के करैरा में पत्रकार जगत को आज करारा आघात लगा जब पत्रकार दीपक शर्मा का हृदयाघात से उनके पैतृक निवास हिमाचल प्रदेश धर्मशाला (मनाली) में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से मीडिया साथियों में गहरा शोक छा गया। अनेक साथियों ने दीपक के प्रति अपनी भावना प्रकट की जिससे प्रतीत होता हैं की दीपक करैरा का एक बड़ा नाम बन चुके थे। वरिष्ठ पत्रकार साथी योगेंद्र पांडे ने लिखा अलविदा। - 
 पत्रकार भाई दीपक,,,,
पत्रकार साथी भाई दीपक शर्मा का ह्रदयगति रुक जाने से असामयिक निधन की खबर न सिर्फ बेहद दुखद है,,,अत्यंत स्तब्धकारी है ,,,दीपक ,,,भाई विनम्र,निपुण,समझदार और बेहद होशियार व्यक्ति थे। ख़बरों को लेकर हमेशा सजग,सक्रिय,रोमांचित संवेदनशील,,रहकर अपनों का भरपूर साथ देना उनके स्वभाव का हिस्सा था। उनके समकालीन पत्रकारों की भीड़ मे चाहे प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक्स  दोनो विधाओं में उन जैसा निपुण, अनुभवशील कोई और न था । दीपक भाई,,,अपने पैतृक गांव हिमाचल प्रदेश धर्मशाला (मनाली) अपने परिवार के साथ गए हुए थे,,,,, वहीं उन्हें हार्ट अटैक आया,जहां उनका निधन हो गया ।
 ईश्वर परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।
 ॐ शान्ति,,,,
अलविदा ! 
 "बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गयी,
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया."",।
 विनम्र भावांजलि💐🙏🙏
शिवपुरी में स्वदेश के ब्यूरो चीफ उमेश भारद्वाज ने लिखा
यूं तो करैरा शिवपुरी जिले की एक तहसील ही है, यहां से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले दीपक शर्मा ने काम के बल पर अपनी छवि और धाक जिले और प्रदेश स्तर पर बनाकर रखी थी। पत्रकारिता के लिए समर्पित ,निर्भीक आक्रामक लेखनी के धनी दीपक शर्मा के अचानक देवलोक चले जाने से संपूर्ण पत्रकारिता जगत को झकझोर कर कर रख दिया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को संबल प्रदान करें और उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।
मोनू प्रधान ने लिखा
करैरा के रहने बाले बड़े भाई,पत्रकार साथी दीपक शर्मा जी के निधन की खबर ने झकझोर कर रख दिया।
खबर मिली है कि दीपक भैया का मनाली( हिमाचल) में हृदयाघात से निधन हो गया।ईश्वर से प्रार्थना है कि वो इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति परिजनों को प्रदान करे।
ॐ शांति शांति शांति
देवू गर्ग ने लिखा
बेहद दुखद सूचना....!
करैरा के पत्रकार साथी दीपक शर्मा(दीपू) का मनाली में ह्रदयघात से निधन की खबर ने झकझोर दिया।यह सूचना बेहद व्यथित करने बाली है।दीपक बेहद नेक इंसान थे ओर निरन्तर पत्रकारिता में सक्रिय थे।ये ह्रदयघात भी न जाने कैसी घात लगाये है जो आये दिन किसी न किसी को लील रहा है।उफ...??
ईश्वर से प्रार्थना है कि वो इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति परिजनों को प्रदान करे।
ॐ शांति शांति शांति














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129