शिवपुरी। थाना यातायात टीम द्वारा स्कूल के बच्चों को ई बाइक चलाते समय हैलमेट पहन ने की समझाइश दी गई। ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया कि देखने में आता है माता पिता अपने बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए e बाइक दे देते है, 10 साल, 12 साल की उम्र के बच्चे भी e बाइक चला रहे है. बिना हैलमेट लगाए, एसे बच्चों को थाना यातायात द्वारा समझाइश दी गई की आप स्कूल साइकिल से या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आना जाना करे .यदि बहुत अवश्यक हो तो ही e बाइक का उपयोग हैलमेट लगा के करे. माता पिता
बच्चों को समझाइए के बाद भी यदि फिर से e बाइक पर बिना हैलमेट आते जाते देखा तो थाना यातायात द्वारा नाबालिक बच्चों के साथ वाहन मालिक के ऊपर भी मोटर vehical ऐक्ट में चलानी कार्यवाहियों की जाएगी. आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें