
#धमाका_बड़ी_खबर: सेंट चार्ल्स, जीके हेरिटेज स्कूल की बसों को किया ट्रैफिक प्रभारी धनंजय की टीम ने चेक, स्पीड गवर्नर नहीं मिला तो ठोका जुर्माना
शिवपुरी। थाना यातायात द्वारा सेंट चार्ल्स एवं जीके हेरिटेज स्कूल की बसों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान 16 बसों को चेक किया गया जिनमें से एक बस बिना स्पीड गवर्नर के पाई गई, उक्त बस के खिलाफ ₹2000 का समन शुल्क वसूल कर स्कूल संचालक को स्कूल बस में स्पीड गवर्नर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त करवाई संयुक्त रूप से थाना यातायात एवं आरटीओ के साथ मिलकर की गई कार्रवाई के दौरान स्कूल संचालकों को माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा जारी स्कूली बसों के संचालन के संबंध में दिशा निर्देशों से समस्त बस चालकों को अवगत कराया गया एवं समस्त बस चालकों से यातायात नियमों का पालन करने एवं वाहन धीमी गति से चलने का संकल्प कराया गया। उपरोक्त करवाई पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में की गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें