
#धमाका_डिफरेंट_खबर: इस कुड़ी ने बनाई टिप टिप बरसा पानी गीत पर रील, रूठा मानसून लोटा टिप टिप नहीं बल्कि टॉप ढंग से हो रही तेज बारिश, देखिए वायरल वीडियो
ग्वालियर। इन दिनों रील बनाने जुनून देखते ही बन रहा हैं। टेलेंट हो या न हो लेकिन किसी भी हद तक जाकर दुनिया में फेमस होने की होड़ मची हैं। बात पर आपत्ति तो होगी लेकिन भले घर में कुछ महिलाओं ने भी इस अंधी दौड़ में अस्लीलता की सीमाएं तोड़कर भाग लेना शुरू कर दिया हैं। खैर हम बात रील बनाने की कर रहे हैं सो शुक्रवार को एक रील वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा हैं की ये रील ग्वालियर कलेक्ट्रेट के बाहर सीढ़ियों पर बनाई गई हैं। टिप - टिप बरसा पानी फेमस गीत पर युवती काली साड़ी में रील पर नृत्य करती दिखाई दे रही हैं। उक्त संबंध में लोगों की आपत्ति के बाद इस बात शिकायत होने की बात भी कही जा रही हैं लेकिन हम कोई दावा नहीं कर रहे। बल्कि हम ये जरूर कहेंगे की मानसून जो पिछले कुछ दिनों से खामोश हो गया था और आईएमडी के दावों को झुठला रहा था आज वह झूमकर बरस रहा हैं। यानी की टिप टिप नहीं बल्कि टॉप ढंग से तेज बारिश हो रही हैं। (देखिए रील टिप टिप बरसा पानी।)

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें