शिवपुरी। अग्रोदय महिला मंडल शिवपुरी द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय नौहरी कलां स्थित विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया एवं बच्चों को पानी की बोतल और जरूरत का सामान वितरित किया गया।
इस अवसर पर मंडल की सभी महिलाऐं उपस्थिति रहीं। जिनमें मुख्यतः मंडल प्रभारी श्रीमती रेणु अग्रवाल सह प्रभारी श्रीमती अर्चना जैन,वीनू गुप्ता,शिल्पी गोयल,श्वेता अग्रवाल, सिंपल गोयल,रश्मि जैन एवं अनीता जैन उपस्थित रहीं ।मंडल संयोजक श्रीमती संध्या अग्रवाल द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया मंडल सहसंयोजक रेणु जैन, वर्षा जैन, अनीता जैन द्वारा सभी बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे गए जिनके उत्तर बच्चों ने बखूबी दिए। बच्चों द्वारा माता शारदा की वंदना सुनाई गई महिला कार्यकारिणी श्रीमती अंजना जैन,शिखा जैन वर्षा जैन ने बच्चों को मंडल की ओर से पानी की बोतल और कलर पेन पेंसिल क्लरबुक समोसा कचौड़ी बिस्किट टॉफ़ी इत्यादि समान भेंट किया। श्रीमती नीलम अग्रवाल,नीलम जैन, नेहा जैन,गरिमा जैन,अंशिता अग्रवाल,ज्योति अग्रवाल,नीलिमा अग्रवाल, सपना गुप्ता,प्रीति अग्रवाल,पूजा अग्रवाल रेणु जैन आदि महिलाओं की उपस्थिति प्रार्थनीय रही। साथ ही साथ एक वृक्ष माँ के नाम मुहिम के तहत कुछ वृक्षों का भी रोपण स्कूल में किया। साथ ही साथ साल में 2 -3 बार स्कूल आने का प्रण लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें