* रीतेश प्रधान की मां जुलेता प्रधान ने भी किया वृक्षारोपण
करैरा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत करैरा एसडीओपी करैरा ने नगर निरीक्षक के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। इस दौरान नगर के प्रसिद्ध बागीचा धाम मन्दिर पर पर्यावरण मित्र पौधे नीम, पीपल, शीशम व बरगद सहित कई पौधों के साथ सुंदर और खुशबूदार पौधों का रोपण किया गया।
बता दे की पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एसडीओपी शिवनारायण मुकाती एवम् नगर निरीक्षक विनोद सिंह छावई द्वारा पुलिस थाना परिसर करैरा, एसडीओपी कार्यालय एवम् यह पौध रोपण साधू संतों तथा नगर के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से बगीचा धाम मन्दिर के प्रसिद्ध संत श्री चेतनपुरी महाराज, हरीशरण गोयल, दिलीप नीखरा, आनंद मुदगल, घसीटा महाराज सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें