प्रबंधन ने बताया कि हॉस्पिटल में ईटीपी वाटर प्लांट लगवाना था। इसके लिए भोपाल की भाव्या इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर जितेन्द्र राय से संपर्क किया। ईटीपी वाटर प्लांट लगाने के लिए दो लाख 25 हजार की डील हो गई। इसमें से एक लाख तीन हजार खाते में भेज भी दिए गए थे। लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी कंपनी द्वारा काम नहीं किया गया। इसके बाद एक लोहे का टेंक भेजा गया। जो लोग टेंक लगाने आए वह भी 15 हजार लेकर चले गए थे। कुल मिलाकर आज तक भाव्या इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर जितेन्द्र राय ने काम नहीं किया। संपर्क करने के बाद काम नहीं करने और पैसे वापस भी नहीं करने के साथ धमकी दी जा रही हैं। कोतवाली पुलिस ने डॉ सुनील तोमर की शिकायत पर भाव्या इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर जितेन्द्र राय और एक अन्य के खिलाफ 420, 406, 34 की धाराओं में मामला दर्ज किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें