शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक ने लायनिस्टिक ईयर 2024_25 के लिए अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है, नॉमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष लायन कपिल सहगल, घनश्याम सर्राफ, संजीव ढींगरा ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJF लायन सुनील अरोड़ा व सह प्रांत पाल द्वितीय लायन आशुतोष वशिष्ठ की मौजूदगी मे लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक की कार्यकारिणी की घोषणा की, इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट लायन गोपिंद्र जैन , past RC लायन रामशरण अग्रवाल,past ZC लायन गौरव खंडेलवाल लायन शशि अग्रवाल, लायन अशोक रंगड़ समेत सभी क्लब के मेंबर्स उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि लायंस टीम का कार्यकाल 1 साल का होता है , जिसमे क्लब मेंटोर लायन रामशरण अग्रवाल, लायन घनश्याम सर्राफ, प्रथम उपाध्यक्ष लायन संजीव ढींगरा, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन गजेंद्र शिवहरे तृतीय उपाध्यक्ष लायन संगीता रंगड़, सह कोषाध्यक्ष लायन कपिल गुप्ता, मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन कपिल सहगल, जॉइंट सेक्रेटरी लायन ललित गोयल, क्लब एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन सुरेंद्र शिवहरे ,सर्विस चेयरपर्सन लायन राजकुमार शर्मा , डायरेक्टर लायन शशि अग्रवाल, क्लब मार्केटिंग चेयरपर्सन शुभम बंसल , क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन गोपिंद्र जैन , टेमर लायन सिद्धांत मित्तल को बनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें