शिवपुरी। जिले के जो सरकारी स्कूल शिक्षक विहीन हैं, वहां विभाग ने समीपस्थ स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की शैक्षणिक व्यवस्था की हुई है। नवीन भर्ती या ट्रांसफर से यहां स्थाई पदस्थापना होने तक शैक्षणिक व्यवस्था वाले शिक्षक नियमित शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने स्पष्ट किया है कि कोई भी शिक्षक विहीन स्कूल शिक्षकों के अभाव में बंद नहीं है। साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था के रूप में इन स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को भी स्पष्ट हिदायत दी है कि वह यहां नियमित व समय पर उपस्थित नहीं मिले तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें