Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अच्छी_खबर: "सेवा के नए आयाम स्थापित कर ऐतिहासिक कार्य करेगी लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल : डिस्ट्रीक गर्वनर सुनील अरोरा"

बुधवार, 3 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
*कार्यकाल के पहले ही दिन सीए व चिकित्सा सम्मान के साथ लायंस सेन्ट्रल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित
शिवपुरी। निश्चित रूप से आज का दिन बड़ा होने वाला है क्योङ्क्षक वर्ष के 365 दिनों की सेवाओं की शुरूआत करने का दिन ही आज है जहां लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा अपनी कार्यकारिणी गठित कर सेवा कार्यकाल के प्रथम दिवस ही अपनी शपथ लेकर समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आने का कदम बढ़ाया गया है यह बताता है कि आने वाला समय लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों से नए आयामों को स्थापित कर ऐतिहासिक कार्य इस वर्ष किए जाऐंगें, इस कार्य में प्रांत की ओर से हर संभव सहयोग हमारे द्वारा भी प्रदान किया जाएगा, इसका मैं आश्वासन देता हॅू। लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के सेवा कार्यकाल के पहले ही दिन सेवा कार्यों की शपथ का यह दायित्व बोध कराया लायंस क्लब के डिस्ट्रीक्ट गर्वनर सुनील अरोरा ने जो स्थानीय नक्षत्र गार्डन में लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा आयोजित सीए एवं चिकित्सा सम्मान समारोह के साथ संस्था के शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व्हीडीजी द्वितीय आशुतोष वशिष्ठ एवं शपथ विधि अधिकारी लायन पीडीजी सुनील गोयल के साथ पीडीजी कीनोट स्पीकर पूर्व प्रांतपाल अशोक ठाकुर, रीजन चेयरपर्सन एस.एन.उपाध्याय, जोन चेयरपर्सन विनोद शर्मा, कार्यक्रम संयोजक डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, कमल गर्ग एवं निवृत्तमान अध्यक्ष एड. राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव संजीव गुप्ता व कोषाध्यक्ष जितिन गुप्ता  एवं नव नियुक्त वर्तमान अध्यक्ष पवन सिंघल, सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल व पुन: कोषाध्यक्ष बने जितिन गुप्ता मौजूद रहे। स्वागत भाषण नव अध्यक्ष पवन सिंघल के द्वारा दिया गया जिन्होंने वर्ष भर किए जाने वाले अपने सेवा कार्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की साथ ही एक मेडीकल वैन संचालन का सहयोग प्रांतीय टीम से मार्गदर्शन प्राप्त किया जिस पर मौके पर ही डिस्ट्रीक्ट गर्वनर सुनील अरोरा के द्वारा इस मेडीकल वैन में 50 प्रतिशत योगदान देने की सहमति प्रदान की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन तिषिर ठाकुर व श्रीमती किरण शर्मा के द्वारा बड़े ही सरल शब्दों व ओजस्वी उद्बोधन के रूप में किया गया जो सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। सेवा भाव से प्रेरित होकर पूर्व अध्यक्ष नवीन राजेंद्र अग्रवाल जी लाइन सतपाल जैन जी लाइन संजीव जयंती एवं लाइन आनंद गुप्ता ने मेडिकल इक्विपमेंट बैंक में व्हीलचेयर दान करी है| अंत में आभार प्रदर्शन संस्था के नव नियुक्त सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया। 
सेवा कार्यों से प्रभावित होकर नए सदस्यों भी जुड़े
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवा कार्यो के लिए अपनी पहचान बनाने वाली समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा सेवा कार्यों से प्रभावित होकर संस्था में नए सदस्यों ने भी सदस्यता ग्रहण की और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर संस्था के साथ पदीय दायित्व की शपथ ली। इन नए सदस्यों में दिव्यांश अग्रवाल, आदर्श जैन, अंकित खण्डेलवाल, आशुतोष श्रीवास्तव, जहार सिंह रावत, मुकेश गुप्ता, सतीश कुमार शर्मा व डॉ.दिनेश अग्रवाल शमिल है। 
सीए व चिकित्सकों का किया सम्मान
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लायंस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा 1 जुलाई को सीए व चिकित्सक दिवस होने के चलते संस्था के शपथ ग्रहण समारोह में ही सीए व चिकित्सकों का सम्मान किया गया। इनमें संस्था सचिव सीए सत्यअग्रवाल, सीए लक्ष्मी खण्डेलवाल, डॉ.जीडी अग्रवाल, डॉ.एच.पी.जैन, डॉ.एस.के.पुराणिक, डॉ.रत्नेश जैन, डॉ.रीतेश यादव, डॉ.रूचि गुप्ता, डॉ.भगवत बंसल, डॉ.कल्पना बंसल, डॉ.पुलक बंसल, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ.ऐश्वर्य गुप्ता, डॉ.सुनीता गुप्ता, डॉ.अल्का त्रिवेदी, डॉ.बृजेश मंगल, डॉ.मोनिका मंगल, डॉ.अपूर्वा जैन, डॉ.मेघा प्रभाकर, डॉ.प्रियंका गर्ग, डॉ.दुष्यंत दुबे, डॉ.सुरभि दुबे, डॉ.शिल्पा सुपेकर, डॉ.गौरव जैन, डॉ.शिखा जैन, डॉ.यश गौतम व डॉ.प्रियल शर्मा आदि शामिल रहे। सभी चिकित्सकों व सीए का माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिह्न भेंट कर उनकी अनुकरणीय सेवाओं को सराहते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129