
#धमाका_अलर्ट: नगर की सड़कों पर बैठने वाले आवारा मवेशी की नगर पालिका ने गुरुवार की रात से की धर पकड़ शुरू
शिवपुरी। नगर की सड़कों पर बैठने वाले आवारा मवेशी की नगर पालिका ने गुरुवार की रात से धर पकड़ शुरू कर डाली। शहर के न्यू ब्लॉक से कई पशुओं को पकड़ा गया और कांजी हाउस भेजा गया। अब जुर्माने के बाद ही उनको छोड़ा जाएगा। नपा के अमले ने शहर की कस्टम गेट, एमएम चौराहा, एसपी कोठी रोड पर पशुओं को कब्जे में लिया जिससे सड़क दुर्घटना में पशु और लोग दोनों सुरक्षित रहें। नपा ने कलेक्टर रवींद्र कुमार के निर्देश पर कारवाई शुरू की। टीम में नपा के योगेश शर्मा, अजय धौलपुरिया पार्क प्रभारी, छोटेलाल बाथम एवम राज महेंद्र सहायक शामिल थे। नपा ने लोगों से पालतू पशुओं को बांधकर रखने की अपील की जिससे वे अकारण पकड़े जाकर बंद न हों।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें