
#धमाका_अलर्ट: कलेक्ट्रेट के सामने से बाईक चोरी
शिवपुरी। शहर में सबसे सुरक्षित समझे जाना वाला क्षेत्र कलेक्ट्रेट गेट के सामने से 24 जुलाई की शाम 7 से रात 8 बजे के बीच अज्ञात चोर हीरो होंडा मोटर साईकिल चुराकर रफू चक्कर हो गया। पीड़ित ने कोतवाली पहुचकर चोरी का आवेदन दिया। उक्त जानकारी देते हुए शिक्षक धर्मेंद्र जैन पुत्र पदम् चंद जैन निवासी कमला गंज ने बताया कि वह 24 जुलाई की शाम सवा सात बजे अपने साले के वाहन से मित्र के साथ काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक आरजे 28एसएल 1505 से कलेक्ट्रेट गए थे। मुख्य द्वार के सामने बाइक खड़ी कर दी और पोलोग्राउंड की सीढ़ियों पर बैठकर बात कर रहे थे। जिसके थोड़ी देर बाद दोनों पास ही स्थित चाय की दुकान पर जाकर चाय पीने चले गए। जहां से वह तकरीबन रात साढ़े आठ बजे लौट कर आए तो उन्हें उनकी गाड़ी दिखाई नही दी। आसपास पूछताछ करने व देखने से गाड़ी का कोई सुराग नही मिला। इसके बाद धर्मेंद्र जैन व उनके मित्र ने कोतवाली पहुंच चोरी का आवेदन दिया। पुलिस ने आवेदन लेकर अपने स्तर से वाहन की खोजबीन शुरू कर दी है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें