शिवपुरी, 18 जुलाई 2024। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जन-सामान्य की जान-माल की सुरक्षा एवं बचाव हेतु आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों को दृष्टिगत रखते हुए तथा जनहानि एवं अन्य विषम परिस्थिति से बचने के लिए जिले के समस्त जलीय स्थलों के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के तहत शिवपुरी जिले की सीमा क्षेत्र अंतर्गत समस्त नदी, नहर, बांध, तालाब, जलाशय, जल प्रपात व अन्य जल भराव वाले स्थान तथा आस-पास के स्थलों पर जहां आमजन के आवागमन के कारण जान-माल को खतरा उत्पन्न होने की संभावना है, ऐसे स्थलों पर जनसामान्य का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है। यह आदेश आपदा प्रबंधन कार्य में अनुलग्न अधिकारी अथवा कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अंतर्गत तथा अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिले के 78 जल भराव वाले स्थलों में सिंध नदी, गुन्जाई नदी, महुअर सिंध नदी, बिलरई नदी, वेतवा नदी, पार्वती नदी, कूनो नदी, रेपी नदी, अकाझिरी बांध, पारोंच बांध, बुधना बांध, महुअर बांध, मड़ीखेड़ा बांध, मोहनी पिकअप, नावली बांध, बूढ़दा (अपर ककेटो) बांध, समोहा बांध, हरर्सी बांध, केदारेश्वर जलप्रपात (पोहरी), सुल्तानगढ़ जलप्रपात, पवा जलप्रपात (पोहरी), टुण्डा भरखा (शिवपुरी), भूरा-खो जलप्रपात (शिवपुरी), टपकेश्वर जलप्रपात (पिछोर), मनियर फतेहपुर तालाब, चांदपाठा तालाब, भगौरा तालाब, बांसखेड़ी तालाब, रामनगर तालाब, सेंवड़ा तालाब, इमलिया तालाब, मूंजवार तालाब, सतेरिया तालाब, बूढ़ी बरोद तालाब, माधवराव सरोवर (मड़हर तालाब), कूड़ा तालाब, सिंहनिवास तालाब, बेहट तालाब, रायचंदखेड़ी तालाब, पिपलौदा तालाब, भैसरावन तालाब, टोड़ा तालाब, बैराड़ तालाब, पिपरघार तालाब, डिगडौली तालाब, भटनावर तालाब, पाड़रखेड़ा तालाब, खोड़ क्रमांक 1, नागदा तालाब, सेमरी तालाब, फूटीवार तालाब, धंपोरा तालाब, झालोनी तालाब, मुहारी तालाब, हरथौन तालाब, आण्डेर तालाब, दिनारा तालाब, खिरिया पुनावली तालाब, नारही तालाब, राजगढ़ तालाब, सेमरा तालाब, बेरखेड़ा तालाब, रमगढ़ा तालाब, गधाई तालाब, भेव तालाब, अलगी तालाब, डुमधुना तालाब, चिन्नौद तालाब, डबिया गोविंद तालाब, मोहनगढ़ तालाब, पिसनहारी की टोरिया तालाब, कूड़ा पाडोन तालाब, पारागढ़ तालाब, छर्च तालाब, गुरिल्ला तालाब, सुनाज तालाब, पचीपुरा तालाब, रेशम माता रपटा (भडोता) शामिल है।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी में विगत कुछ दिनों से निरंतर हो रही बारिश के कारण समस्त नदी, नहर, बांध, तालाब, जलाशय, जल प्रपात व अन्य जल भराव वाले स्थानों पर जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। साथ ही वर्षा ऋतु होने से आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना है। विगत कुछ वर्षों में भी वर्षा के समय अतिवर्षा के कारण जिले में बाढ़ आपदा की स्थिति निर्मित हो चुकी है। इस स्थिति में जलीय स्थलों पर पर्यटकों की उपस्थिति होने की दशा में जलीय स्थलों के आस-पास फिसलन (काई आदि) जमा होने से किसी भी अप्रिय घटना घटित होने की संभावना को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें