शिवपुरी। राज्य शासन द्वारा एक पेड़ मां के नाम मुहिम चलाई जा रही है, उसी तरह शिवपुरी पेडलर्स द्वारा एक मुहिम एक पेड़ परिवार के साथ शुरू करने जा रहे है। इस प्रोगाम में आपको एक पेड़ अपने अपने घर पर लगाना है। अगर आपके घर पर जगह नहीं है तो किसी मंदिर या खेल परिसर में जाकर भी पेड़ लगा सकते हैं और उसकी वीडियो एवम फोटो आपको ग्रुप पर शेयर कर सकते है। यह प्रतियोगिता रविवार 14 जुलाई से 21 जुलाई तक रहेगी। ड्रॉ द्वारा इस प्रतियोगिता में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रहे परिवार को कलेक्टर रवींद्र कुमार एवम पुलिस अधीक्षक अमन सिंह के मार्गदर्शन में सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन का पुरस्कार शिवपुरी पेडलर्स द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पेडलर्स के अलावा कोई भी व्यक्ति, परिवार एवम संस्था शामिल हो सकती है। बस उनके फोटो एवम वीडियो ग्रुप को नाम सहित प्राप्त हो जाए। आशा है इस आयोजन में प्रत्येक मेंबर अपनी अपनी सहभागिता प्रदान करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें