शिवपुरी। शहर के प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर दूरदराज तक प्रसिद्ध हैं। समय समय पर दरबार सामाजिक हित में कार्य करता रहता हैं। मंशापूर्ण पुजारी पंडित अरुण शर्मा ने आज कठमई आदिवासी बस्ती में नीलम आदिवासी के विवाह में मंशापूर्ण परिवार की तरफ से भात दिया। नीलम की खुशी का ठिकाना न रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें