
#धमाका_बड़ी_खबर: "सड़क पर पार्क की कार तो ऐसे टांगकर ले जायेंगे", ट्रैफिक पुलिस को मिल चुकी हैं क्रेन, आपूर्ति स्टोर से उठा ले गई ट्रैफिक पुलिस लग्जरी कार
शिवपुरी। अगर आपको सड़क पर बेतरतीव वाहन पार्क करने की आदत हैं, या किसी की ठसक में आप अपना वाहन मन चाहे तरीके से खड़ा कर देते हैं तो अब अपनी ये आदत बदल डालिए। क्योंकि ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा की टीम को क्रेन मिल चुकी हैं। जो सड़कों पर गिद्ध की तरह मडराती रहती हैं। जैसे ही कोई वाहन नो पार्किंग जोन में दिखाई दिया क्रेन उसे टांगकर ले जाती हैं। बीती रात करीब 9 बजे थीम रोड पंचायती बगीचे के सामने स्थित किराना स्टोर के बाहर सड़क घेरे खड़ी एक कार को ट्रैफिक पुलिस क्रेन से कुछ इस अंदाज में टांगकर ट्रैफिक थाना नवाब साहब रोड पर ले गई। जुर्माना ठोका सो अलग।इसी तरह आज गुरुद्वारा स्थित एसबीआई बैंक से ये कार टांगकर ले जाई गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें