दिल्ली। कारगिल युद्ध के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आज #KargilVijayDiwas की रजत जयंती पर द्रास में @IndiaPostOffice द्वारा एक डाक टिकट (स्टैंप) जारी किया गया। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की यह डाक टिकट, epostoffice.gov.in पोर्टल और फिलाटेली ब्यूरो के माध्यम से सब के लिये उपलब्ध करवायी जा रही है। जय हिन्द की सेना!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें