
#धमाका_अच्छी_खबर: "भाविप की शाखा" "मणिकर्णिका शिवपुरी" का "दायित्व ग्रहण समारोह", किरण उप्पल ने अध्यक्ष पद संभाला
शिवपुरी। भारत विकास परिषद् शाखा मणिकर्णिका शिवपुरी का दायित्व ग्रहण समारोह कल दिनांक 18 जुलाई गुरुवार को होटल टूरिस्ट विलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अमित जैन जी प्रांतीय अध्यक्ष (मध्य भारत उत्तर प्रांत) द्वारा की गई, विशिष्ट अतिथि के रूप में भी नीरज अग्रवाल जी प्रांतीय महासचिव ( मध्य भारत उत्तर प्रांत) रहे। शपथ विधि अधिकारी श्री विपिन शर्मा जी द्वारा नवीन शाखा के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव रही, शाखा भारत विकास परिषद् वीर तात्या टोपे के तत्वावधान में शाखा मणिकर्णिका का गठन किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक रक्तदान श्री अमित खंडेलवाल जी, प्रांतीय संयोजक गुरु वंदन छात्रअभिनंदन श्री सतीश शर्मा जी पूर्व अध्यक्ष वीर तात्या टोपे शाखा शिवपुरी श्री कपिल भाटिया जी, श्री घनश्याम रघुवंशी जी अध्यक्ष गुना शाखा एवं श्री नीरज सिंह भदोरिया जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही सभी संस्थाओं भारत विकास परिषद, इनरव्हील, लायंस,जेसीआई, कैट से आमंत्रित अध्यक्ष सचिव एवं पदाधिकारी सहित पत्रकार बंधु उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती जी एवं भारत माता की पूजन से प्रारंभ हुआ। श्री अमित जैन जी द्वारा शाखा मणिकर्णिका की अध्यक्ष किरण उप्पल, सचिव अनु मित्तल एवं कोषाध्यक्ष बबीता अग्रवाल को चार्टर एवं किट प्रदान किया गया। अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया। सभी अतिथियों द्वारा नवीन संस्था को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम सचिव अनु मित्तल जी के आभार के साथ सम्पन्न हुआ एवं सभी राष्ट्रगान के बाद सहभोज में शामिल हुए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें