
#धमाका_बड़ी_खबर: वन वे ट्रैफिक के फेर में शिवपुरी झांसी फोरलेन दिनारा पर आमने सामने टकराए वाहन, ट्रोला दुर्घटनाग्रस्त
शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन पर दिनारा के निकट गुरुवार की दोपहर एक ट्रोला दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये टक्कर वनवे के चलते हुई। दुर्घटना में ड्राइवर को चोट आई जिसे अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। यह दुर्घटना वनवे ट्रैफिक के चलते हुई है। सिकंदरा के निकट सड़क की हालत खराब होने के चलते टोल कंपनी सड़क पर डामरीकरण कर रही हैं। जिसके फेर में दोनो तरफ का ट्रैफिक एक ही लेन से होकर गुजर रहा था। तभी एक वाहन दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के फेर में आमने सामने आकर टकरा गया। घटना के वक्त जाम लग गया था। पुलिस मौके पहुंच गई थी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें