
#धमाका_बड़ी_खबर: लोडिंग ऑटो ने मचाया धमाल, बाइक सवार में टक्कर मारकर भागा, काली माई पर पलटा, चालक बोला, मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूं
शिवपुरी। अभी से कुछ देर पहले पुरानी शिवपुरी इलाके में एक लोडिंग ऑटो ने धमाल मचा डाला। शहर के नीलगर चौराहे पर तेज रफ्तार इस बहके ऑटो ने पहले एक बाइक सवार कोटक्कर मारी फिर तेजी से काली माई मंदिर की तरफ भागा। रास्ते में कुछ लोग किनारे होकर उसकी टक्कर से बच गए बाद ने ऑटो मंदिर के पास नाली में जाकर पलट गया। उक्त लोडिंग ऑटो में दो युवक सवार थे। जिनकी हालत बता रही थी की उन्होंने बारिश के मौसम में जमकर शराब पी रखी थी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें