* 36 विभागों के डीडीओ व लेखापाल होंगे शामिल
शिवपुरी। वर्तमान में सरकारी कार्यालयों से संबद्ध कर्मचारियों की पगार से लेकर अन्य भुगतान आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन साफ्टवेयर संचालन में अब भी कई डीडीओ व लेखापाल कठिनाईयों का अनुभव कर रहे हैं। इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के 36 आहरण संवितरण अधिकारियों व संबंधित लेखापाल व लिपिकों को आईएफएमआईएस किे विधिवत व सुचारू संचालन में दक्ष बनाने के लिए शुक्रवार को तीन चरणों में विशेष प्रशिक्षण के निर्देश जारी किए हैं। जिला कोषालय अधिकारी छवि जैन बिरमानी के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण आयोजित होगा। सहायक कोषालय अधिकारी ऐश्वर्य शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण सुबह 10:30 से 11:30 तक होगा जबकि दूसरा चरण दोपहर 12 से 1 बजे तक एवं तीसरा चरण 1:30 से 2:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें