कोतवाली के पास बदला पाइप गड्ढा नहीं भरा ठीक से
नपा ने लिकेज पाइप कोतवाली एसबीआई बैंक के सामने बदला था लेकिन गड्ढे का भराव ठीक से नहीं किया गया जिससे यहां से निकलने वाले सैकड़ों वाहन चालक परेशान हो रहे हैं।
तिकोनिया पार्क के पास भी सड़क पर गड्ढा
इसी तरह तिकोनिया पार्क के पास भी पानी की लाइन बिछाने के बाद से एक गड्ढा आज तक ठीक से नहीं भरा जिससे खुडा, विवेकानंद, वीटीपी स्कूल, पुराने बायपास रोड पर जाने वाले सैकड़ों वाहन चालक और राहगीर परेशान हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें