शिवपुरी। अगर आपको तहसील कार्यालय शिवपुरी जाना हैं तो नए बायपास स्थित ग्राम कठमई जाईयेगा क्यूंकि सोमवार को सुंदर कांड के बाद नवीन भवन में तहसील कार्यालय जा पहुंचा हैं। इतना ही नहीं जल्द ही एसडीएम उमेश कोरव भी अपने साथियों के साथ नए भवन में मिला करेंगे।
बता दें की शिवपुरी शहर की पुरानी जेल के पास शिवपुरी तहसील कार्यालय संचालित हो रहा था। लेकिन आज शिवपुरी तहसील के कार्यालय को कठमई के पास शिफ्ट कर दिया गया। इसके चलते अब तहसील संबंधी कार्यों को कराने के लिए लोगों को शहर से बाहर करीब चार किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा।
बता दें कि कुछ दिनों बाद ही अनुविभागीय दफ्तर (एसडीएम कार्यालय) भी कठमई क्षेत्र में शिफ्ट होने वाला हैं। ऐसे में एसडीएम न्यायालय संबंधी सुनवाईयों के लिए भी लोगों को कठमई के पास बनी नई इमारत में जाना होगा।
कठमई तक जाने के लिए फिलहाल कोई भी नियमित फुटकर साधन (ऑटो) रूटीन में नहीं चलते हैं। जिससे लोगों को एसडीएम कार्यालय और तहसील तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पडेगा। हालाकि इस निर्णय से ऑटो वाले खुश हैं लेकिन ट्रैफिक और आरटीओ को इनके रेट तय करने पड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें