श्रीमती रंजना कुशवाह जी, जिला परिवहन अधिकारी जिला परिवहन कार्यालय शिवपुरी म.प्र
विषय :- परिवहन बस व स्कूल बसों की चैकिंग किये जाने बावत। महोदया,
विषयांतर्गत लेख है कि शिवपुरी जिले में चल रही बसों में यात्री किराया अधिक होने के बावजूद भी यात्रियों को सुविधायें नहीं मिल रहीं हैं, बल्कि यात्रियों को क्षमता से अधिक बिठाया जा रहा है, जिससे यात्री भेड़ बकरियों की तरह यात्रा करने को मजबूर हैं, यात्रियों के द्वारा शिकायत करने पर उनके साथ अभद्रता की खबरें आये दिन समाचार पत्रों के माध्यम से आप तक पहुंच रही हैं, साथ ही देखने को मिलता है कि अधिकांश बसें काफी पुरानी होकर इनके दस्तावेज भी संपूर्ण न होकर अनफिट बसें सड़कों पर दौड़ रहीं हैं, जिससे कभी भी भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, ऐसी स्थिति में यह आवश्यक हो जाता है कि उक्त बसों की नियमित रूप से सघन चैकिंग की जाये।
यह कि वर्तमान में शहर के सभी विद्यालय संचालित हो गये हैं जिनमें भी देखा जा रहा है कि बस संचालक संख्या से अधिक अनुपात में छात्रों को ले जा रहे हैं और सुरक्षा के भी मानक उक्त बसों में देखने को प्रायः ही मिलते हैं साथ ही काफी बसें सड़क पर चलने की स्थिति में न होकर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं, एवं सुरक्षा के लिहाज से दस्तावेज भी संपूर्ण होना असंभव हैं, ऐसी स्थिति में उक्त बसों की जांच की जाकर विद्यालय संचालक तथा बस मालिकों को निर्देशित किया जाना आवश्यक हों जाता है।
विदित हो कि कुछ समय पूर्व गुना में अनफिट बस सड़क पर दौड़ रही थी जिसमें आग लगने से काफी लोगों की जलकर दर्दनाक मृत्यु हो चुकी है, जिससे हमें सीख लेते हुये समय पूर्व सुरक्षा व्यवस्था किये जाने के उपाय किया जाना आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें