शिवपुरी। कहते हैं की जीवन में ऐसा बेहतरीन काम करना चाहिए की लोग आपको सर माथे पर बिठायें। आपकी मिलन सारिता, एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना से व्यक्ति ये मुकाम हासिल करता हैं।शायद ऐसा ही कुछ बेहतर जिला अस्पताल से सेवा निवृत हुए विमल द्विवेदी ने सेवा काल में किया जो उन्हें सभी ने मिलकर यादगार विदाई दे डाली। अस्पताल के छोटे से लेकरबड़े अधिकारी ने मिलकर विमल को फूलों से लाद दिया। हम तस्वीरों के माध्यम से आपको बताते हैं की उनकी विदाई किस तरह हुई। जो सदियों याद रहेगी। धमाका एडिटर चीफ के क्लास फेलो विमल को विपिन शुक्ला ने भी अगले कदम के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सिविल सर्जन वीएल यादव, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ अनूप गर्ग, प्रमोद कटारे, आई स्पेशलिस्ट डाक्टर दिनेश अग्रवाल, सेक्शन इंचार्ज नर्सिंग आफीसर सहित अस्पताल परिवार के साथियों ने उन्हें विदाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें