शिवपुरी। नगर में शुक्रवार की रात झमाझम बारिश हुई। देर रात से हुई बारिश सुबह तक जारी रही इसके नतीजे में शहर के नालों में उफान आ गया, निचली बस्तियों में पानी भर गया। इसके साथ ही शिवपुरी शहर के प्राचीन पर्यटन स्थल भदैया कुंड का झरना इस मानसून में पहली बार जोरदार ढंग से बहने लगा। जिसका नजारा देखते ही बन रहा हैं। हमारे रिपोर्टर साथी सुनील सक्सेना ने इस झरने के विहंगम नजारे को अपने केमरे में कैद किया। (देखिए आकर्षक झरना। )
इधर नगर के नाले उफने तो चांद पाठा तालाब में भी आज से पानी आ गया। बता दें बारिश कि शुरुआत शुक्रवार सुबह हुई थी, दिनभर रुक रुक कर हल्की बारिश होती रही थी लेकिन रात 11 बजे तेज बारिश होना शुरू हुई। इसके बाद रात भर कभी तेज तो कभी माध्यम बारिश शिवपुरी में होती रही।
स्कूलों की हुई छुट्टी
रात भर हुई तेज बारिश के कारण कई स्कूलों ने बच्चों की छुट्टी कर दी जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।
बस स्टेंड के पीछे उफना नाला
नवीन बस स्टेंड के पीछे का नाला आज सुबह से उफान पर रहा। जिसका नजारा हमारी टीम के साथी मुकेश कुशवाह ने केमरे में कैद किया। (देखिए)
नवाब साहब रोड पर पुलिया डेमेज
नवाब साहब रोड पर नाला उफान पर आया जिसके चलते पुल डेमेज हो गया। मलवा नाले में गिरा तो पानी रुक गया जिसे नपा के डंपर, हितेची ने साफ कर नाले के पानी की निकासी तय की।नाला पार कर कॉलेज स्टूडेंट्स को एक्जाम देने जाना पड़ा
कोलारस नगर से तीन किलोमीटर दूर पिपरौदा खुर्द में रात में हुई तेज बारिश कॉलेज के छात्रों को मुसीबत बन गई। आज कॉलेज के चार छात्रों का बीए सेकेंड ईयर की एक्जाम था। रात को हुई तेज बारिश के चलते गांव का नाला उफान पर आ गया। इसके चलते छात्रों को पांच किलोमीटर दूरी का सफर तय करने के लिए सुबह 6 बजे घर ने निकलना पड़ा। इस दौरान छात्रों के परिजनों ने उन्हें रस्सी की मदद से उफान मारते नाले को पार कराया।
ग्रामीणों का कहना है गांव से बाहर जाने के कुल तीन रास्ते हैं। लेकिन बारिश के दिनों में सभी रास्ते बंद हो जाते हैं। इन रास्तों पर जोखिम उठाकर निकलना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें