इस भंडारे में दूर दूर से आये भक्तों ने प्रसादी पाई। सात दिवसीय इस कथा में कथावाचक बालयोगी पं वासुदेव नंदिनी भार्गव ने कथा का शास्त्रीय संगीत मय
वाचन किया। कथा के मुख्य यजमान श्री कमर सिंह रावत (पली वाले), श्री हरी सिंह रावत (खेल अधिकारी आई.वी.)
रहे। आचार्य पं श्री वासुदेव प्रसाद भार्गव (माता का वीलवरा) द्वारा यह श्री
मद्भागवत ज्ञान यज्ञ संपन्न कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें