Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अच्छी_खबर: पातालकोट पर्यटन सहकारी समिति तामिया, प्रदेश में उत्कृष्ट, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग एवं श्रीमती दीपाली रस्तौगी प्रमुख सचिव सहकारिता ने किया सम्मानित

मंगलवार, 9 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर राज्य पर्यटन सहकारी संघ (एमपी टूर फेड) का बढ़ा मान
* पर्यटन में नवाचार हेतु पातालकोट पर्यटन सहकारी समिति तामिया को प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य हेतु सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग जी एवं श्रीमती दीपाली रस्तौगी प्रमुख सचिव सहकारिता के हस्ते किया गया सम्मानित
शिवपुरी। 6 जी 6अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर अपेक्स बैंक भोपाल में सहकारिता विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) एवं मप्र राज्य सहकारी संघ के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित राज्यस्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मेलन  का आयोजन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश में नवाचार अंतर्गत गठित पातालकोट पर्यटन सेवा सहकारी समिति मार्या. तामिया को पिछले  7–8 वर्षो से पर्यटन के माध्यम से बहुत सारे नवाचार करने हेतु सम्पूर्ण प्रदेश में पर्यटन में उत्कृष्ठ कार्य सम्पादन करने हेतु सम्मानित किया गया, सम्मान पातालकोट पर्यटन सेवा सहकारी समिति सदस्य पवन श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त किया गया इस अवसर पर सहकारिता विभाग के प्रदेश स्तर के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे, कार्यक्रम में पातालकोट पर्यटन सेवा सहकारी समिति मार्या तामिया की ओर से आमंत्रित सदस्य श्री पवन श्रीवास्तव द्वारा प्रदेश से आए लोगों को पातालकोट  पर्यटन सेवा सहकारी समिति की गतिविधियों एवं  मप्र राज्य पर्यटन सहकारी संघ (एमपी टूर फेड) की योजनाओं से अवगत कराया गया, सहकारिता विभाग भोपाल में नवाचार के अंतर्गत कार्य देख रहे संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री विमल श्रीवास्तव जी अधिकारी श्री तुमुल सिन्हा  द्वारा नवाचार में किए जा रहे विभिन्न कार्यों के साथ साथ पर्यटन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को बताया गया, पवन श्रीवास्तव द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से पातालकोट पर्यटन सहकारी समिति की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी जिसमें स्थानीय संसाधनों पर आधारित ग्रामीण पर्यटन, जनजातीय समुदायों के पारंपरिक,सांस्कृतिक जीवन शैली पर आधारित जनजातीय पर्यटन, श्री अन्न पर आधारित पातालकोट की रसोई, ईको पर्यटन एवम एडवेंचर टूरिज्म अंतर्गत नेचर ट्रेल ट्रेकिंग, कैंपिंग, स्टडी टूर आदि गतिविधियों की जानकारी साझा की, वर्तमान में पातालकोट पर्यटन सेवा सहकारी समिति मार्या तामिया की विभिन्न गतिविधियों से क्षेत्र के 30से अधिक गांवों के 100से अधिक परिवार जुड़े हैं जिससे क्षेत्र के लगभग 200–300 लोगों को प्रत्यक्ष–अप्रत्यक्ष रूप से जुड़कर  कुछ न कुछ आय अर्जित कर रहे हैं, जिसे देख उपस्थित समस्त लोगों द्वारा समिति  के कार्यों को सराहा गया और सभी को अपने अपने क्षेत्र में भी इस प्रकार का नवाचार करने की प्रेरणा मिली, मंच पर उपस्थित माननीय सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग जी ने समिति के कार्यों की सराहना की साथ ही शीघ्र ही पातालकोट भ्रमण पर आने की इच्छा जताई, साथ ही समिति के कार्य को विस्तृत करने हेतु निर्देशित भी किया जिससे क्षेत्र के लोगो को आर्थिक लाभ एवं आय हेतु जोड़ा जा सके
पातालकोट पर्यटन सेवा सहकारी समिति की ओर से पवन श्रीवास्तव ने   माननीय सहकारिता मंत्रीश्री विश्वास सारंग, प्रमुख सचिव श्रीमती दीपाली रस्तौगी मैडम, अपेक्स बैंक एमडी, एमडी राज्य सहकारी संघ, सम्मानित अधिकारी सहकारिता विभाग का आभार प्रकट किया और इस सम्मान के लिए सहकारी समिति के सदस्यों की मेहनत और सहयोग एवं सहकारिता विभाग छिंदवाड़ा के डी. आर. महोदय,  सहकारिता  अधिकारी सहित समस्त स्टॉफके कुशल मार्गदर्शन और सहयोग हेतु  धन्यवाद प्रेषित किया वही मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर महा प्रबंधक श्री विश्वकर्मा एवं प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव तथा  संचालक सदस्य गण तुषार नारखेडे बुरहानपुर महेश चोरासे बैतूल गंगोत्री तोमर खंडबा ओम प्रकाश शर्मा मुरैना सरजिल खान भोपाल लोमेश शर्मा रीवा भगवती शर्मा नरसिंहगढ़ हरीश शर्मा भोपाल राजेंद्र विजयवत मांडू सहित समस्त संचालक मंडल एवं महाप्रबंधक द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी तथा सहकारिता मंत्री मध्य प्रदेश शासन विश्वास सारंग का आभार प्रकट किया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129