शिवपुरी। रक्तदान से बढ़कर दूसरा कोई दान नहीं। शायद इसी बात को समझते हुए शहर के युवा सीए मोहित जैन ने एक जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया। अस्पताल में रायकवार जी के समक्ष उन्होंने महत्वपूर्ण "ओ निगेटिव रक्त" का दान कर एक जीवन बचाने की कोशिश की। उनके मित्र अनुज सर्राफ ने बताया की मोहित लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स टीम के सदस्य भी हैं। धमाका टीम का उन्हें दिल से सलाम।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें