ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
Shivpuri शिवपुरी। अक्सर लोगों के निशाने पर रहने वाली वर्दी ने आज शिवपुरी नगर में वाह वाही अपने नाम करने का काम अंजाम दे डाला है। एसपी अमन सिंह राठौड़ की टीम ने बड़ा कमाल कर डाला। दरअसल कुछ देर पहले शहर के ह्रदय स्थल माधव चौक चौराहे स्थित पान पैलेस की बंद दुकान में आग भड़क गई। दुकान के अंदर से जोरदार धुआं निकलने लगा। ये देखकर सड़क पर लोग रुकने लगे लेकिन पान की दुकान के ठीक पीछे स्थित टायर शो रूम वालों के माथे पर शिकन आने लगी। आनन फानन में घर से दुकान मालिक को बुलाया गया साथ ही पुलिस को सूचित किया। तत्काल मौके पर ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा अपने साथियों के साथ जा पहुंचे। जोरदार धुएं से ये तय हो गया था की दुकान में अंदर आग भड़क रही है लेकिन धनंजय शर्मा ने जान की परवाह किए बिना दुकान की अगर अपने हाथों से खोली। देखा तो अंदर आग शोला बनती जा रही थी। ये देखकर आग को पानी से बुझाया गया।आखिर लोगों ने मिलकर प्रयास किए और आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही की एन मौके पर ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा ने टीम के साथ ऑपरेशन किया अन्यथा आग भड़कती तो टायर शॉप पास ही मोजूद थी और बड़ा हादसा पेश आ सकता था। अंत में दमकल भी आ पहुंची थी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें