Gwalior ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार की सुबह दिल्ली से ग्वालियर के नए एयरपोर्ट पर पहुंचे। अपने दो दिन के पहले दिन तय कार्यक्रम के अनुसार मीडिया से रूबरू हुए। अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उन्होंने बात की। उन्होंने कहा कि "10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं से हम ग्वालियर को एक बार फिर सशक्त बनाएंगे"। कमर्शियल के साथ इंडस्ट्रीज प्रोजेक्ट इस क्षेत्र की तरफ बढ़ेंगे। 6 लेन हाइवे की प्लानिंग के साथ ही इस क्षेत्र में जमीनों की मांग और भाव दोनों ही लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं मुरैना का काफी बड़ा हिस्सा सीधे तौर पर आगरा रूट से जुड़ जाएगा। अभी लोगों को कई किमी का सफर कर आगरा-दिल्ली रूट पकड़ना होता है।
सिंधिया ने बताया की जब 4 साल से मेरा सपना था कि हम ग्वालियर को एक एक्सप्रेसवे देना चाहिए। मैंने नितिन गडकरी जी को इसके लिए अनुरोध किया और उन्होंने असंभव को संभव करते हुए उन्होंने ग्वालियरवासियो को यह सौगात दी है। यह 6 लेन आगरा में एनएच19 से जुड़ेगा, ग्वालियर में पोरबंदर - ग्वालियर - सिल्चर ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर (एनएच 27) से जुड़ेगा और मुख्य पर्यटन स्थल जैसे ग्वालियर किला, आगरा किला और ताजमहल (आगरा) से आवाजाही बढ़ेगी। मंत्री सिंधिया ने शहर में चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए बताया कि भाजपा सरकार ने रू 500 करोड़ का ग्वालियर हवाईअड्डा बनाया है, रू 500 करोड़ का रेलवे स्टेशन तैयार हो रहा है, रूपये 1600 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है। इसी के साथ हम मोरार नदी को स्वच्छ बना रहे है, चंबल से पानी लाने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है। कुल करीब रूपये 10 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं से हम ग्वालियर को एक बार फिर सशक्त बनाएंगे और इसकेसाथ ही 11 हजार करोड़ का अटल एक्सप्रेस वे बन रहा। यानी 21 हजार करोड़ जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते है यही समय है, सही समय है तो ग्वालियर अब दिल्ली का एक सब्स्टियूट शहर के रूप में बनने को तैयार हो रहा है।
बीएसएनएल पीछे नहीं 4जी व 5जी नेटवर्क शीघ्रः सिंधिया
ग्वालियर। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत संचार निगम लिमिटेड अब किसी भी निजी टेलीकाम कंपनी से पीछे नहीं रहेगा, बल्कि अब स्वयं का 4जी नेटवर्क और उसके बाद 5जी नेटवर्क का भी देश में प्रचालन करेगा। सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल पर सभी का भरोसा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्पष्ट कहना है कि बीएसएनएल स्वदेशी नेटवर्क से ही 4जी का क्रियान्वयन करेगा।
शनिवार को ग्वालियर में एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुये केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश में अगर 4जी नेटवर्क का सरकारी दूरसंचार कंपनी द्वारा क्रियान्वयन करना है तो हम विदेशी कंपनी का इक्विपमेंट उपयोग नहीं करेंगे। भारत अपना खुद का 4जी स्टेप बनायेगा। भारत अपनी टेक्नोलोजी खुद बनायेगा। उसी के आधार पर लोगों का 4जी नेटवर्क देंगे। डेढ साल में भारत दुनिया में 5वां देश है, जिसके पास खुद का 4जी नेटवर्क है। अब यह पूरी तरह तैयार है। आज उसका टेस्टिंग हो गया है। देश के चारों कोनों में नेटवर्क लग चुके हैं। अब टावर लगाने का काम शुरू हो चुका है। अक्टूबर महीने तक 80 हजार टावर लग जाएंगे। मार्च 2025 तक 20 हजार टावर लग जायेंगे। यानी एक लाख टावर अगले साल तक लग जायेंगे। इससे अगले साल तक बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क मिलने लगेगा। इसी के आधार पर 5जी भी इस्तेमाल कर सकते हैं, उसके लिए टावर में हल्का बदलाव करना होगा। सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल के उपभोक्ता भी लगातार बढ़ रहे है और उपभोक्ता का विश्वास भी बना हुआ हैं। पत्रकारवार्ता में मप्र सरकार के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, प्रघुम्न सिंह तोमर, विधायक मोहन सिंह राठौर, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, केशव पांडे आदि मौजूद थे। (मीडिया से वार्ता के बाद द ग्रेट सिंधिया का आतिशी स्वागत हुआ। )
इसके उपरांत द ग्रेट सिंधिया अपने काफिले के साथ शनिचरा मंदिर दर्शन करने रवाना हुए।उन्होंने कहा कि मुरैना स्थित शनिश्चरा मंदिर, भारत में शनिदेव के सिद्धपीठ मंदिरों में से एक है। आज, यहाँ शनिदेव महाराज जी के दर्शनकिए तथा समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की। साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्वारा आज ग्वालियर में भिंड पर निर्माण हो रहे फ़ोर्ट द्वार का कियानिरीक्षण , कलेक्टर को दोनो तरफ के पिलर को अतिसुन्दर , एक जैसा व मज़बूत बनाने को कहा व साथ में जल्द से जल्द काम पूरा करने का दिया आदेश।
*ग्वालियर में 10 घंटे तक लगातार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया विकास परियोजनाओं का निरक्षण, रहे ऐक्शन मोड में , अधिकारियों को दिए प्रोजेक्ट दर प्रोजेक्ट सख़्त निर्देश
अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज 10 घंटे लगातार विभिन्न परियोजनाओं का निरक्षण किया। केंद्रीय मंत्री आज फूल ऐक्शन मोड व अपने पूरे फॉर्म में दिखे, ग्वालियर हवाईअड्डे पर आगमन करते ही मीडिया के साथ प्रेस वार्ता की और ग्वालियर के लिए 6 लेन आगरा ग्वालियर हाई स्पीड कॉरिडोर की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया की यह उनका 4 साल से सपना था की ग्वालियर को यह कॉरिडोर मिले और आज यह पूरा हुआ।
*सबसे पहले गए मुरैना, किया शनिचरा मंदिर में दर्शन*
सिंधिया ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत शनिचरा मंदिर में दर्शन के साथ की। बता दें की मंत्री बनने के बाद वह पहली बार दर्शन करने आए थे।
*ग्वालियर किला प्रवेश द्वार और मोरार नदी के विकास परियोजनाओं का किया निरक्षण*
सिंधिया शहर के लिए रू 12.41 करोड़ की लागत से 4 प्रवेश द्वार बना रहे है। इन चार द्वार में से 2 द्वार - तानसेन एवं जय विलास पैलेस द्वार बनकर तैयार हो गए है। तीसरा द्वार जो ग्वालियर किला से प्रेरित है वह अभी निर्माणधीन है। आज सिंधिया ने इसी द्वार का निरक्षण किया, अधिकारियों को निर्देश दिए एवं वहां काम करने वाले मजदूर साथियों से मुलाकात भी की।
इसके बाद वह मोरार नदी को पुनर्जीवित करने के लिए रू 22 करोड़ की लागत से चलाए जा रहे प्रोजेक्ट के स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए की इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देकर पूरा करना है।
इसके बाद वह पास ही एक जैन समाज के कार्यक्रम में गए और साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा मोरार नदी पर सफाई अभियान को पुर्ण करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में गए जहां उन्होंने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत पेड़ लगाया।
*विश्वस्तरीय बस अड्डा होगा ग्वालियर के पास*
बता दें की केंद्रीय मंत्री सिंधिया के नेतृत्व में ग्वालियर में एक आलीशान बस अड्डा भी बनाया जा रहा है। रू 55 करोड़ की लागत का यह बस अड्डा ग्वालियर को अनेक शहरों से जोड़ेगा। आज सिंधिया ने इस परियोजना का भी निरक्षण किया व निर्माण कम्पनी की ग़लतियों को पकड़ा व सभी को ठीक करने और कार्य में गति लाने का निर्देश दिया।
*नए रेलवे का जल्दी होगा निर्माण, शहर को मिलेगी मल्टी लेवल कार पार्किंग की सुविधा*
रू 500 करोड़ की लागत से ग्वालियर में बन रहे नवीन रेलवे स्टेशन का भी सिंधिया ने समीक्षा किया। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर विकास कार्य के हर परिपेक्ष पर चर्चा की। सिंधिया शहर की पार्किंग और ट्रैफिक की असुविधा को खतम करने के लिए एक बड़ा मल्टी लेवल कार पार्किंग बना रहे है।
*बाड़ा में घंटो तक लगते रहे श्रीमंत सिंधिया ज़िंदाबाद के नारे
केंद्रीय मंत्री शाम 7 बजे मल्टी लेवल पार्किंग की समीक्षा की , निर्माण में देरी को लेकर निर्माण कर रही कम्पनी पर केंद्रीय मंत्री क्रोधित हुए व कहा जल्द से जल्द स्तिथि ठीक करे या कड़े ऐक्शन का इंतज़ार करे ।
केंद्रीय मंत्री के बाड़े में आगमन के से क्षेत्र की जनता व समर्थक में काफ़ी जोश देखने को मिला , सभी ने घंटों तक नारे लगाए ।
सभी निर्माण स्थलों पर शहर की स्मार्ट सिटी सीओ थी , केंद्रीय मंत्री के निर्देश अनुसार उन्हें जल्द रिपोर्ट व कारवाई करनी है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें