
#धमाका_न्यूज: मेडिकल कॉलेज में 100 प्रसूताओं को वितरित किया पौष्टिक आहार
शिवपुरी। संस्कृति सप्ताह के दूसरे दिन भारत विकास परिषद शाखा मणिकर्णिका शिवपुरी द्वारा आज दिनांक 6 अगस्त मंगलवार को विश्व स्तनपान सप्ताह' के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में 100 प्रसूताओं को पौष्टिक आहार जैसे दलिया,फल, बिस्किट वितरित किए गये महिलाओं की हाइजीन को ध्यान में रखते हुए सेनेटरी पैडवितरण भी किया गया डॉ प्रियंका बंसल के द्वारा स्तनपान के महत्व को समझाया गया। और यह जानकारी दी गई कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। साथ ही मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा स्तनपान पर नुक्कड़ नाटक किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष किरण उप्पल सचिव अनु मित्तल कोषाध्यक्ष बबीता अग्रवाल उपाध्यक्ष रूपम अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य रितु गोयल गीता शर्मा अंशु अग्रवाल राखी सिंघल एवं प्रीति जैन उपस्थित रही।कार्यक्रम के अंत में सचिव अनु मित्तल द्वारा मेडिकल कॉलेज के डीन, डॉक्टर्स एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें