शिवपुरी। किरण फाउंडेशन शिवपुरी अपने प्रथम मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (Health Check Up Camp) को आयोजित करने जा रहा है। 11 अगस्त, रविवार को होटल सनराइज, कोतवाली रोड शिवपुरी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित होगा। चेयरमैन यशवंत गुप्ता एवम सचिव सौम्या गुप्ता ने बताया की इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में शिवपुरी के प्रतिष्ठित चिकित्सकों की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। शिविर में निःशुल्क परामर्श और निःशुल्क दवा वितरण जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
चिकित्सकों की सूची एवं उनके क्षेत्र:
1. डॉ रितेश यादव - मेडिसिन विशेषज्ञ
2. डॉ पंकज गुप्ता - जनरल सर्जन
3. डॉ सोनेंद्र शर्मा - हड्डी रोग विशेषज्ञ
4. डॉ मेघा प्रभाकर - ईएनटी, नाक, कान, गला विशेषज्ञ
5. डॉ प्रियंका गर्ग (बंसल) - बाल शिशु रोग विशेषज्ञ
6. डॉ रितु / गिरीश चतुर्वेदी - नेत्र रोग विशेषज्ञ
7. डॉ मोहित शर्मा - डेंटल रोग विशेषज्ञ

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें