नक्षत्र गार्डन में विजन डाक्यूमेंट्स प्रस्तुति
नगर के नक्षत्र गार्डन में 4.15 से 5.15 तक विजन डाक्यूमेंट्स पर चर्चा करेंगे। कलेक्ट्रेट में शाम 5.30 से 7.30 तक विकास प्रोजेक्ट्स पर बैठक होगी। 7.30 बजे प्रेस वार्ता, 8.15 से 9.15 तक नक्षत्र गार्डन के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। तद उपरांत गुना प्रस्थान।
विधायक जैन ने संग्रहित किए विकास के बिंदु
इससे पहले द ग्रेट सिंधिया के निर्देश पर शुक्रवार को नक्षत्र गार्डन में नगर के लब्ध प्रतिष्ठित नागरिकों को आमंत्रित किया गया। विधायक देवेंद्र जैन ने ये बैठक बुलाई थी जिसमें आमंत्रित लोगों से शहर विकास के लिए क्या, कैसे किया जाए लोगों से लिखित सुझाव आमंत्रित किए थे। अनेक लोगों ने अपने अमूल्य सुझाव द ग्रेट सिंधिया तक पहुंचाने की कोशिश की। जिसमें पर्यटन, माधव नेशनल पार्क, रोजगार सहित तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुझाव मांगे थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें