शिवपुरी 4 अगस्त 2024। एडस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने सघन एडस जागरूकता अभियान 12 अगस्त 2024 से प्रारंभ होकर 12 अक्टूबर 2024 तक संचालित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला एडस नियंत्रण अधिकारी डाॅ अलका त्रिवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देशो के परिपालन में शिवपुरी जिले एड्स बीमारी के प्रति लोगो में जागरूकता करने हेतु सघन जागरूकता अभियान 12 अगस्त 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक संचालित किया जाना है। इस हेतु मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ;आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम, सीएचओ इत्यादि का विकासखण्ड वार प्रशिक्षित किया जाएगा।
डाॅ त्रिवेदी ने बताया कि आज दिनांक 05 अगस्त 2024 को शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आशा, एएनएम, सीएचओ का प्रशिक्षण एएनएम ट्रेनिग सेन्टर जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आयोजित किया गया। जिसमे 100 से अधिक शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को आईसीटीसी काउन्सर अब्दुल सादिक खान, एसटीआई काउन्सलर राजकुमार माथुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें