ग्वालियर। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने वादे को निभाते हुए उपभोक्ताओं के हित में बीएसएनएल की सेवाएं बेहतर करना शुरू कर दी हैं। इस क्रम में भारत संचार निगम लिमिटेड की 4जी सर्विस ग्वालियर रीजन में शुरू हो गई हैं। लगभग 150 बीएसएनएल टावर को अपग्रेड कर 4जी में बदल दिया गया है। 4जी सर्विस शुरू होने से अब बीएसएनएल उपभोक्ता को अन्य मोबाइल सेवाओं से ज्यादा बेहतर कवरेज नेटवर्क मिलने लगेगा। जैसे जैसे टावर संख्या बढ़ती जायेगी बीएसएनएल का नेटवर्क 4जी में सबसे बेहतर हो जायेगा। यह बात शनिवार को बीएसएनएल के ग्वालियर रेंज के मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार ने दी। राजेश कुमार ने बताया कि ग्वालियर रीजन में बीएसएनएल की 4जी सेवा का नेटवर्क लगातार टावर अपग्रेड होने व नये टावर का जाल बिछाने से बढ़ता जा रहा हैं। 4जी से बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ता को मोबाइल नेटवर्क की सेवायें अन्य प्राइवेट कंपनियों की अपेक्षा सर्वश्रेष्ठ मिल रही हैं। बीएसएनएल मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि केन्द्रीय संचार मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृहनगर में बीएसएनएल की सेवायें सर्वश्रेष्ठ करने के लिये निगम हरसंभव कार्य कर रहा है। हम ग्वालियर रीजन में लगभग 529 मोबाइल नेटवर्क टावर लगा रहे हैं।
अंचल में भी जोरदार हाय हेलो की तैयारी
ग्वालियर के साथ गुना, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, अशोक नगर, दतिया, भिण्ड में 4जी का ट्रायल किया गया हैं। सभी जगह 4जी टावर के लगते ही नेटवर्क श्रेष्ठ होगा। राजेश कुमार के अनुसार बीएसएनएल ने ऐसी जगह दूरदराज के क्षेत्रों में भी टावर लगाये हैं, जहां अभी तक किसी का नेटवर्क ही नहीं था। 4जी के नेटवर्क से डाटा की स्पीड भी तेज हो गई है और बेहतर सिग्नल होने से काल ड्राप की समस्या भी खत्म हुई हैं।
स्वदेशी तकनीक से 4जी बीएसएनएल की उपलब्धि
बीएसएनएल मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार का कहना है कि बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क सिस्टम की सबसे खास बात यह है कि बीएसएनएल 4जी स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वदेशी अपनाओ सिद्धांत पर विकसित किया गया है। जिसकी स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी से लेकर केन्द्रीय संचार मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सराहना की है। राजेश कुमार के अनुसार 4जी का कार्य पूरा होने के बाद बीएसएनएल 5जी की भी सेवा जल्द शुरू करेगा क्योंकि टावर नेटवर्क कंपलीट है केवल टावर डाक्यूमेंट में मात्र कार्ड बदलना होगा और 5जी सेवा शुरू हो जायेगी।
बेसिक टेलीफोन भी बढ़ रहे
बीएसएनएल के बेसिक टेलीफोन की मांग भी अब उपभोक्ताओं में बढ़ रही हैं। बीएसएनएल की आप्टीकल फाइबर सेवा से उपभोक्ता अनेक बेसिक सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। बेसिक टेलीफोन की संख्या भी लगभग ग्वालियर रीजन में 14 हजार तक पहुंच गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें