Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_पुलिस_की_डायरी: एसपी अमन सिंह की कोतवाली टीम ने पकड़ा 18 हजार का इनामी स्मैक तस्कर, बरामद की 9 लाख की स्मैक, करेरा में पकड़ी बाइक, अन्य खबरें

सोमवार, 5 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। शिवपुरी एसपी अमन सिंह की कोतवाली टीम ने स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए स्मैक तस्कर 18000 के इनामी आरोपी को 9 लाख रूपये की स्मैक के साथ दबोच लिया। आरोपी पर पूर्व से 6 मामले लंबित हैं। आरोपी अंतरराज्यीय स्मैक बेचने वालों के माध्यम शिवपुरी में काफी समय से स्मैक के व्यापक कारोवार को दे रहा था अंजाम । कोतवाली टीआई रोहित दुबे ने नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गई गठित टीम ने कल दिनांक 03.08.24 को विश्वसनीय मुखविरों द्वारा सूचना देने पर सूचना की तस्दीक हेतु टीम को रवाना किया जो मुखविर के बताये स्थान पिपरसमा रेल्वे पुल के पास शिवपुरी पर एक व्यक्ति मुखविर के बताये हुलिये अनुसार आसमानी रंग की टी-शर्ट व काले रंग का पेंट पहने संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 45.20 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ ( स्मैक) कीमती 900000/रु विधिवत जप्त कर आरोपी अंतू उर्फ अमित पुत्र बद्री परिहार उम्र 24 साल निवासी ग्राम माडों थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी को गिर. किया गया संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई एवं गिरफ्तार शुदा आरोपी से स्मैक का विक्रय करने वाले एवं नशा करने वाले अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई बाद गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है जिनमें कई आरोपीगण जेल में है एवं भविष्य में भी ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, शहर को नशा मुक्त करने के लिये दीगर जिले एवं दीगर राज्यों के ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आकर शहर में नशीले पदार्थों परिवहन कर चले जाते है ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है सूचना प्राप्त होने पर उक्त व्यक्तियों के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी ।
 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं सेवन करने वाले व्यक्तियों के बारे में सूचना देने पर उचित इनाम देने की भी घोषणा की है एवं अवैध गांजा, अफीम, स्मैक, चरस की सूचना देने के लिये हैल्पलाइन नम्बर 7049123434 भी जारी किया गया है जिस पर सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा ।थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि सुमित शर्मा उन. दीपक पालिया, उनि. अरविंद छारी, उनि. आदित्य सिंह राजावत, उनि भावना राठौड, पीएसआई धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, सउनि अमृतलाल, प्रआर0 335 महेश भास्कर, प्रआर. 15 रघुवीर सिंह, प्रआर 142 नरेश यादव, प्रआर. 54 योगेश राठौड आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 265 देवेन्द्र रावत, आर. 103 जगदीश रावत, आर. 574 अंकित शर्मा, इन की रही भूमिका।
पुलिस थाना करैरा ने चोरी गई 07 मोटर सायकिले बरामद कर आरोपी मनीष उर्फ बंटी को किया गिरफ्तार 
 आज 04.08.2024 को थाना करैरा  पुलिस ने मुगावली तिराहे पर जरिये मुखबिर सूचना पर हाइवे पर हरि सिहं कुशवाह के खेत पर छापा मारा। सूचना थी की मडैया मे एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकलें रखे है जो लोगो को बेचने की फिराक मे है । मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ तस्दीक हेतु पहुंचे तो पुलिस के बाहन व फोर्स को देख कर भागा तभी हमराही बल की मदद से पकडा उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम मनीष उर्फ बंटी पुत्र रमेश जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम फतेहपुर हाल नि. महुअर काँलोनी करैरा थाना करैरा का होना बताया तभी उसके पास रखी चार मोटर साइकिलें मिली मोटर साइकिलों के सबंध मे कागजात चाहे तो सभी मोटर साइकिल बिना नम्बर की होना पाई गई तथा बाहन के कागजात मोके पर नही दिये तथा उक्त मोटर साइकिल को चोरी कर बैचना पाया गया सभी मोटर साइकिलो को विधिवत जप्त कर बाद आरोपी बंटी उर्फ मनीष को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से पूछताछ मे बताया कि बाबा रावत निवासी कारवाह थाना सीहोर के साथ मिलकर चोरी करना बताया गया आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना करैरा पर अप0क्र0 566/24 धारा 303(2),317(4),317(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपी से चोरी की मोटर सायकिल खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। बरामद मोटर सायकिलों की सूची प्रथक से संलग्न है-
इन की रहीभूमिका- थाना प्रभारी निरी० विनोद सिंह छावई, उनि के.पी. शर्मा, आर 319 चन्द्रशेखर मीणा, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 670 देवेश तोमर, आर 1165 मत्स्येन्द्र सिहं, आर 688 आलोक जैन ।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129