शिवपुरी। नगर में 25 अगस्त को सुबह 10 से 3 बजे तक, 220 उपकेंद्र चंदनपुरा से निर्गमित 33 केवी बाणगंगा की मुख्य लाइन का मेंटीनेंस किए जाने के चलते संबद्ध 11 केवी के 7 फीडर पर बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। अधिकारियों ने बताया की इसके चलते नगर के निम्न क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
शिवपुरी उपकेंद्र 33/11 के.व्ही. बाणगंगा से जुड़े फीडरों तथा 33 के.व्ही. खरई एवं अटलपुर फीडर पर 25 अगस्त को आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33/11 के.व्ही. बाणगंगा उपकेंद्र से जुड़े 11 के.व्ही. सोनचिरैया फीडर, 11 के.व्ही. चीलौद फीडर, 11 के.व्ही. शिवपुरी सिटी फीडर, 11 के.व्ही. टी.व्ही. टावर फीडर, 11 के.व्ही. आर.के.पुरम फीडर, 11 के.व्ही. विष्णुमंदिर फीडर, 11 के.व्ही. सेलिंग क्लब फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक द्वारकापुरी, नमोनगर, ग्वालियर बायपास, संजय कालोनी, इंदरा कालोनी, फिजीकल, चीलौद, शंकर कालोनी, कोर्ट रोड, सदर बाजार, पटेल नगर, अशोक विहार, शिवशक्ति नगर, विवेकनंद पुरम, शांन्ति नगर, मोहनी सागर, प्रियदर्शनी नगर, वनविहार, करौदी सम्पवेल, फक्कड़ कालोनी, विष्णुमंदिर के पीछे, गुलाब सहाव की दरगाह, श्यामलाल का बगीचा, सिद्धेश्वर, सेलिंग क्लब, वनविद्यालय इत्यादि आस पास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 33 के.व्ही. खरई एवं अटलपुर फीडर के बंद रहने से 25 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द खरई एवं कार्या से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द अटलपुर एवं अगरा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें