Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अच्छी_खबर: 27 अगस्त को जिले में सुरक्षित मातृत्व हेतु विशेष अभियान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंचेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक, गर्भवतियों को गांव से ब्लाक तक लाने व ले जाने वाहन सुविधा, रक्त जांचों से लेकर सोनोग्राफी तक होगी निःशुल्क

रविवार, 25 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी 26 अगस्त 2024। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत 27 अगस्त 2024 को जिला केन्द्र सें विशेषज्ञ चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर गर्भवती महिलाओं का परीक्षण करेंगे। इस दौरान गर्भवतियों की आवश्यकता के अनुसार रक्त जांच से लेकर सोनोग्राफी परीक्षण तक निःशुल्क कराया जाएगा। इतना ही नही गर्भवतियों को उनके गांव से लाने व ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था भी निःशुल्क मुहैया कराई जा रही है।जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर शिवपुरी रवींद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के नेतृत्व में गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मात्त्व लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का संचालन प्रत्येक माह की 9 व 25 तारीख को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जा रहा है। इसमें गर्भवती महिलाओं की विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा परीक्षण कर हाई रिस्क प्रगनेंसी की पहचान की जाती है। परीक्षण के दौरान महिलाओं की निःशुल्क रक्त जांचेंए जिसमें एनीमियाए मलेरियाए सीबीसी सहित सोनोग्राफी परीक्षण की जाती है। सोनोग्राफी मशीन जिला अस्पतालए सीएचसी कोलारस वा पिछोर मे उपलब्ध है। ब्लड की समस्त जांच सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर की जा रही है।हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को आवश्यक परामर्श के साथ जिला स्तर पर प्रसव हेतु प्रेरित किया जाता है। जिससे किसी भी गंभीर स्थिति में आवश्यक प्रबंधन किया जा सके। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के कारण गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान होने वाली मृत्यु में भारी गिरावट दर्ज की गई है। 
डॉ ऋषीश्वर ने बताया कि इस बार 25 अगस्त को अवकाश होने के कारण 27 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अंतर्गत विशेष अभियान रखा गया है। इसमें जिले से विशेषज्ञ चिकित्सकों को विकासखंड स्तर पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक भेज रहे हैं। गर्भवति महिलाओं को उनके गांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक लाने व ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। गर्भवतियों को परीक्षण हेतु प्रोत्साहित करने आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी तथा गर्भवती महिलाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पेयजन व स्वल्पहार की व्यवस्था भी विशेष रूप से की जाएगी। 

कृप्या बाक्स में लगाएं 
आदिवासी गर्भवतियों पर रहेगा फोकसए अन्य विभागों का सहयोग रहेगा
प्रधानमंत्री जनमन अभियान के अंतर्गत आदिवासी गर्भवती महिलाओं के परीक्षण पर विशेष फोकस रहेगा क्योंकि उनमें रक्त की अल्पता सहित गर्भस्थ शिशु से जुडी अनेक समस्या रहती है जिससे वे हाई रिस्क प्रगनेंशी की श्रेणी में आती है। गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक लाने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। 

कृपया बाक्स में लगाएं 
कहां जाऐंगे कौन चिकित्सक
क्रमांक स्वास्थ्य  संस्था का नाम विशेषज्ञ चिकित्सक का नाम
1 जिला चिकित्सालय डॉ मोना गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय
2 सीएचसी पिछोर डॉ ब्रजेश शर्मा  स्त्रीरोग विशेषज्ञ
3 सीएचसी खनियाधाना डॉ रमा टिकरिया एलएमओ
4 सीएचसी करैरा डॉ निक्की मिश्रा एलएमओ
5 सीएचसी नरवर डॉ टीनू दुबे एलएमओ
6 सीएचसी सतनवाडा डॉ मोनिका मंगल  एलएमओ
7 सीएचसी पोहरी डॉ रजत  साहू एमओ
8 सीएचसी बैराढ डॉ रिशिका एलएमओ जिला चिकित्सालय
9 सीएचसी बदरवास डॉ प्रीति मौर्य एलएमओ
10 सीएचसी कोलारस डॉ इंदू जैन स्त्रीरोग विशेषज्ञ 
11 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  सिद्वेश्वर डॉ सौरभ तरवरिया एमओ 
12 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  कमलागंज   डॉ अनीता पाल पीजीएमओ

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129