शिवपुरी। अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध से विद्युत उत्पादन 343.10 मीटर होते ही शनिवार 24 अगस्त 2024 से शुरू हो गया है। अटल सागर (मडीखेड़ा बांध) से कुल 09 मशीन अवर्स (घन्टा) विद्युत उत्पादन की अनुमति दे दी गई हैं। इसे लेकर चेतावनी भी जारी कर दी गई हैं। जबकि रविवार को जारी एक और अलर्ट में मड़ीखेड़ा के ईई परस्ते जी ने लोगों के एनडीएम अपील जारी की हैं की अत्यावश्यक सूचना के क्रम में आज दि. 25/08/2024 को मड़ीखेड़ा बांध के वर्तमान जलस्तर, जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूंचना, मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी एवं बांध के जलआवक को दृष्टिगत रखते हुए मड़ीखेड़ा बांध के जलद्वारों से आज सांय 7:00 बजे 1000 क्यूमेक्स जल छोङा जा सकता है उक्त जल मोहिनी बांध के माध्यम से सिंध नदी में पहुंचेगा। सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के आसपास क्षेत्र से दूर रहे एवं अन्य नागरिकों को भी सूंचित करें। इधर
बिजली निर्माण के लिए पावर हाउस से पानी छोङा जा रहा हैं, जो नदी के रास्ते से मोहिनी बांध पहुंचेगा। सभी आमजन सूचित हो, नदी से दूर रहे एवं अन्य को भी सूचित करे।
डेम का जल स्तर मेंटेन करना शुरू
अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम सिंध प्रोजेक्ट शिवपुरी का जल स्तर शनिवार की सुबह 8 बजे तक 343.60 मीटर हो गया। ये जल स्तर निर्धारित जल स्तर 346.25 मीटर लक्ष्य के करीब है, जिसके बाद मानसून सीजन अभी बाकी रहते डेम के जल स्तर को बनाए रखने की कवायद शुरू कर दी गई है। यानि की पानी की जोरदार आवक हुई तो डेम के गेट सीधे खोलने की बजाए बिजली निर्मित करते हुए डेम भरा जाएगा। इसी के साथ समीपस्थ मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड को जल संसाधन महकमे को 9 घंटे बिजली का उत्पादन करने की अनुमति प्रदान कर दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें